Advertisement

टीवी

करिश्मा तन्ना-पर्ल का हुआ ब्रेकअप, क्या शादी बनी रिश्ता टूटने की वजह!

aajtak.in
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • 1/8

टीवी गलियारों में काफी समय से करिश्मा तन्ना और पर्ल वी पुरी के अफेयर की खबरें चर्चा में हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक इसे पब्लिक नहीं किया है. इस बीच करिश्मा और पर्ल वी पुरी के ब्रेकअप की खबरें वायरल हो रही हैं. 

  • 2/8

सूत्र के मुताबिक, पिछले दो सालों में पर्ल और करिश्मा इमोशनली एक-दूसरे को सपोर्ट कर रहे थे. लेकिन दो महीने पहले उनका ब्रेकअप हो चुका है. दोनों ने ये फैसला आपसी सहमति से लिया है.

  • 3/8

खबरों की मानें तो, करिश्मा जल्द शादी करना चाहती थीं. लेकिन पर्ल इसके लिए तैयार नहीं थे. यही पर दोनों की बात अटक गई और दोनों ने रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया. दोनों साथ में कोई फ्यूचर नहीं देख रहे थे.

Advertisement
  • 4/8

सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ने की अटकलें थीं. दोनों ने इंस्टा पर एक-दूसरे संग फोटो भी शेयर की थीं. इससे ये सामने आया कि उनके बीच अच्छी दोस्ती है.

  • 5/8


अब करिश्मा और पर्ल के ब्रेकअप की खबरों में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा तो वे दोनों ही कर सकते हैं. दोनों ने नागिन 3 में काम किया था. हालांकि शो में करिश्मा का कैमियो रोल था.
 

  • 6/8


पर्ल वी पुरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करिश्मा कभी उन्हें अकेला महसूस नहीं कराती हैं. मुश्किल समय में करिश्मा ने उनका साथ दिया है. 
 

Advertisement
  • 7/8


करिश्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे खतरों के खिलाड़ी 10 की विनर बनी हैं. इससे पहले वे बिग बॉस में भी दिखी थीं. लेकिन गौतम गुलाटी ने करिश्मा से ये ट्रॉफी छीन ली थी. गौतम शो के विनर बने थे और करिश्मा फर्स्ट रनरअप.

  • 8/8

करिश्मा तन्ना जल्द टी-सीरीज के म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. करिश्मा कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. करिश्मा ने फिल्म संजू में भी छोटी सी भूमिका निभाई थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement