दुनिया एक कदम और आगे बढ़ गई और एक साल और उम्रदराज हो गई. मगर पिछले 2 सालों से चिपका वायरस साल 2022 में भी चिपका ही है और नए साल के आगमन के जश्न को फीका कर चला है. स्टार्स घरों से बाहर पार्टी के लिए ना निकल सोशल मीडिया पर न्यू ईयर की विशेज दे रहे हैं.
तारक मेहता... की बबिता जी ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं और पुराने साल को अलविदा कहा है. उन्होंने अपनी कुछ प्रिटी फोटोज भी शेयर की हैं.
मुनमुन दत्ता इन फोटोज में काफी ग्लैमरस लग रही हैं. एक्ट्रेस इस दौरान ब्लू आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने प्रिंटेड गाउन पहना हुआ है. उनके चेहरे की मुस्कुराहट उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है.
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कहा- 365 दिन के 365 पोस्ट्स. क्या आप इस किताब को बंद करने के लिए तैयार हैं. 📖 ? इसके अलावा उन्होंने एक दूसरी पोस्ट में सभी तो नए साल की बधाई दी.
मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस हर रोज कोई ना कोई पोस्ट फैंस केस लिए शेयर करती नजर आती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सिंगिंग स्किल्स को भी काफी इन्प्रूव किया है.
एक्ट्रेस के लिए साल 2021 कई सारी चुनौतियों से भरा रहा. इस दौरान उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा. उनके अफेयर की अफवाहें उड़ीं. एक्ट्रेस को एक टफ टाइम फेस करना पड़ा.
अब नए साल की शुरुआत मुनमुन ने नए अंंदाज में की है. अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर कर फैंस को उन्होंने विश किया है. फैंस तो भाई यही उम्मीद करेंगे कि जिस तरह से बबिता जी ने अपनी डांसिंग को एक्सप्लोर कर रही हैं वैसे ही साल 2022 में भी जारी रखें.
फोटो क्रेडिट- @mmoonstar