Advertisement

टीवी

फैंस को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज, TV पर दस्तक देंगे ये बड़े शोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST
  • 1/10

टेलीविजन पर काफी रियलिटी शोज देखने को मिलते हैं, जिसकी फैन फॉलोइंग वाकई में शानदार है. दर्शक भी शो खत्म होने के बाद नए सीजन का इंतजार करते नजर आते हैं. ऐसे कई शोज हैं जिसका फैंस ऑन-एयर होने का वेट कर रहे हैं. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति, सलमान खान का बिग बॉस और कपिल शर्मा का द कप‍िल शर्मा शो शामिल है. आपको बता दें कुछ शो तो ऐसे हैं, जिनका प्रोमो भी आउट हो चुका है. आइए जानते हैं इन शोज की पूरी डिटेल्स.

  • 2/10

अमिताभ बच्चन (कौन बनेगा करोड़पति)
अमिताभ बच्चन फिल्मी दुनिया के साथ-साथ टेलीविजन पर भी काफी कामयाब हैं वे शानदार होस्ट के रूप में भी जाने जाते हैं. यह सभी जानते हैं अमिताभ बच्चन गेम शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते हैं. अब शो के फैंस और उनके फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि बिग बी केबीसी के नए सीजन के साथ फिर से टेलीविजन पर देखने वाले हैं. अमिताभ ने खुद शो का प्रोमो शेयर किया है. 

  • 3/10

अमिताभ ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "वापस आ रहे हैं .. KBC पे...'. ऐसा माना जा रहा है कि ये शो 23 अगस्त से शुरू किया जा सकता है. हालांकि अभी तक ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है. अब इस शो का फैंस बेहद इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा आपको बता दें अमिताभ फिल्म चेहरे, मेडे, झुंड और गुडबाय में नजर आएंगे.

Advertisement
  • 4/10

कपिल शर्मा (द कप‍िल शर्मा शो)
कपिल शर्मा जाने माने होस्ट में से हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. कपिल के साथ-साथ उनका शो 'द कप‍िल शर्मा शो' भी काफी पॉपुलर है. हाल ही में इस शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें शो के सभी लीड बेहतरीन तरीके से एंट्री लेते दिखाई दे रहे हैं. यह प्रोमो कॉमेड‍ियन-एक्टर कृष्णा अभ‍िषेक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. 

  • 5/10

इसी के साथ आपको बता दें प्रोमो में सुमोना चक्रवर्ती कहीं दिखाई नहीं दीं इनके अलावा कप‍िल शर्मा, कृष्णा अभ‍िषेक, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, सुदेश लहरी और भारती सिंह मौजूद हैं. मालूम हो, शो की शूट‍िंग शुरू हो चुकी है. 

  • 6/10

रोहित शेट्टी (खतरों के खिलाड़ी)
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की बात करें तो इस शो का सीजन 11, 17 जुलाई को प्रीमियर हुआ था. शो की शूटिंग केप टाउन में हुई है और अब यह शो कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है. शो के एपिसोड्स सभी दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/10

रोहित शेट्टी के इस शो में सभी कंटेस्टेंट ने अपने टास्क परफॉर्म किए. कुछ अपने टास्क के दौरान हल्के पड़ गए तो कुछ ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इम्प्रेस किया. इस शो में श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी, अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य, अनुष्का सेन, विशाल आदित्य सिंह, आस्था गिल, वरुण सूद, अर्जुन बिजलानी, सौरभ राज जैन और सना मकबूल भी शामिल हैं, हालांकि निक्की तंबोली शो से बाहर हो गई हैं.  

  • 8/10

सलमान खान (बिग बॉस) 
टेलीविजन के बड़े शो की लिस्ट में शामिल होने वाला शो बिग बॉस भी नए सीजन के साथ वापस लौट रहा है. शो को सलमान खान होस्ट करते नजर आते हैं और बता दें वे कई सालों से इस शो के साथ बंधे हुए हैं. खबरों के मुताबिक यह शो पहली बार डिजिटल होने जा रहा है. आपको बता दें इस बार इसे स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म वूट पर लॉन्‍च किया जाएगा.

  • 9/10

शो का नाम भी बिग बॉस ओटीटी रखा गया है. बिग बॉस ओटीटी में कुछ कलाकारों, जाने-माने चेहरों और भारतीय मनोरंजन जगत के लोगों को देखा जा सकता है. यह शो वाकई में कमाल का है और शो के फैंस भी हर साल नए सीजन का बेसब्री से इंतजार करते दिखते हैं.

Advertisement
  • 10/10

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement