Advertisement

टीवी

The Kapil Sharma Show के सेट की सामने आईं फोटोज, ATM से लेकर 10 स्टार ढाबा है शामिल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST
  • 1/9

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही वापसी करने वाला है. सेट पूरी तरह तैयार है. शूटिंग भी हो चुकी है. बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के कारण इस शो पर ताला पड़ गया था. 

  • 2/9

अब यह नए सीजन के साथ तैयार है. इस शो को पूरी तरह से बदल दिया गया है. इसे मेकओवर दिया गया है. कपिल के शो में अब दर्शकों को एटीएम मिलेगा, 10 स्टार ढाबा और एक चिल पैलेस भी दिखाई देगा. 

  • 3/9

नई लाइटिंग के साथ सोफा सेट भी पूरी तरह से नया लगाया गया है. सेट से उल्टे हाथ की तरफ होटल चिल पैलेस है, जिसमें कॉमेडियन इसके मालिक की भूमिका अदा करता नजर आएगा. 

Advertisement
  • 4/9

अर्चना पूरन सिंह इस बार भी शो में नजर आएंगी. इसके अलावा म्यूजिशियन्स के लिए भी नई तरह से जगह तैयार की गई है. सेट के सीधे हाथ की ओर 10 स्टार ढाबा नजर आएगा. 

  • 5/9

खूबसूरत घर के साथ एंट्रेंस गेट दिखाई देगा और एक जनरल स्टोर भी दिखाई देने वाला है. सेट के बीचों-बीच कपिल शर्मा और शो में आने वाले गेस्ट और सेलेब्स बैठे नजर आएंगे. 

  • 6/9

इनके लिए सोफा, लाइट्स और अलग तरह का डेकोर किया गया है. पिछले दिनों इस शो में आने वाले पहले गेस्ट के बारे में कपिल ने डिटेल्स शेयर की थीं. 

Advertisement
  • 7/9

कपिल ने अक्षय कुमार संग एक फोटो शेयर की थी, जिसमें एक्टर कॉमेडियन के पैर छूते नजर आ रहे थे. दरअसल, अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'बेलबॉटम' की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं.

  • 8/9

यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी. ऐसे में अक्षय कुमार, कपिल शर्मा के शो पर फिल्म के प्रमोशन के लिए आए. बता दें कि अक्षय कुमार इस बार कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए 26वीं बार आ रहे हैं. अक्षय ने यह रिकॉर्ड तोड़ा है. 

  • 9/9

कपिल शर्मा के शो पर भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, चंदन समेत वही पुराने कॉमेडियन्स नजर आने वाले हैं. केवल सुमोना चक्रवर्ती इस शो से गायब नजर आएंगी. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement