एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का कहीं भी साथ जाना कई तरह की अटकलों को हवा देता है. उनकी बॉन्डिंग साथ में ऐसी रही है कि फैन्स हमेशा से यहीं चाहते हैं कि वे अपने रिश्ते को नए आयाम पर ले जाएं.
अब ऐसा कब होगा ये तो नहीं बताया जा सकता, लेकिन इतना तय है कि सिडनाज इस बार कुछ बहुत खास करने जा रहे हैं. दोनों को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था.
दोनों गोवा के लिए रवाना हो रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिडनाज गोवा में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए जा रहे हैं. इस गाने को Valentine’s Day पर रिलीज करने की तैयारी है.
कहा तो ये भी जा रहा है कि इस म्यूजिक वीडियो के लिए श्रेया घोषाल अपनी आवाज देने जा रही हैं. अगर ऐसा होता है तो सिडनाज के खाते में एक और हिट गाने का आना लाजिमी लग रहा है.
कुछ समय पहले ही दोनों का म्यूजिक वीडियो 'शोना शोना' रिलीज हुआ था. उसे इतना ज्यादा पसंद किया गया कि वो गाना सोशल मीडिया पर लंबे समय तक ट्रेंड करता रहा.
शोना-शोना को नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने गाया है. गाने के बोल से लेकर सेट तक, सब कुछ काफी कलरफुल रहा और सिडनाज की केमिस्ट्री ने भी अलग ही जान फूंक दी.
सिडनाज ने अपना म्यूजिक वीडियो का ये सफर भुला दूंगा के साथ शुरू किया था. उनके पहले गाने ने ही सोशल मीडिया पर ऐसा तहलका मचाया कि सभी बस देखते रह गए. उस गाने ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.