Advertisement

टीवी

बेटी पलक तिवारी से मिले राजा चौधरी, बोले- अच्छी मां साबित हुईं श्वेता

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • 1/8

टीवी इंडस्ट्री में श्वेता तिवारी का बहुत नाम है. एक्ट्रेस ने एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस सीरियल के बाद श्वेता को घर-घर में पहचाना जाने लगा था. करियर में इनकी किस्मत ऐसी चमकी कि जब ये टीवी से गायब भी हुईं तो भी लोग इन्हें याद कर रहे थे. हालांकि, आज के समय में श्वेता फिर से टीवी पर एक्टिव हो चुकी हैं. 

  • 2/8

वहीं, अगर इनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो श्वेता की लाइफ काफी रोलर कोस्टर रही है. दो शादियां कीं, दोनों फेल रहीं. पहली शादी से इनकी बेटी पलक तिवारी हैं. वहीं, दूसरी शादी से इन्हें बेटा रेयांश है. आजकल श्वेता अपने बच्चों के साथ वेकेशन पर गई हुई हैं. पलक, फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचा रही हैं. सलमान खान के साथ फिल्म में डेब्यू कर चुकी हैं. 

  • 3/8

श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी, तब वह केवल 19 साल की थीं. साल 1998 में दोनों ने कुछ समय डेट करने के बाद शादी रचाई ली थी. पर साल 2007 में श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और वह उनसे अलग हो गई थीं. बेटी की फुल कस्टडी श्वेता को मिली थी. एक सिंगल मदर होते हुए श्वेता ने पलक की परवरिश बहुत अच्छी तरह की. 

Advertisement
  • 4/8

राजा चौधरी भी श्वेता की इस बात से काफी इंप्रेस हैं. जब श्वेता, राजा से अलग हुईं तो उसके 13 साल बाद पलक अपने पिता से पहली बार मिली थीं. अब पलक अडल्ट हो गई हैं तो उन्हें राजा से मिलना है या नहीं, वह खुद यह तय कर सकती हैं. हाल ही में राजा ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में बेटी पलक को लेकर बात की. उनका कहना था कि मैं 13 साल के इंतजार के बाद पलक से मिला था, तब वह बेबी थी. पर अब वह बड़ी हो गई हैं. 

  • 5/8

राजा ने कहा- पलक और मैं व्हॉट्सएप मैसेजेज के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. मैं रोज उसे गुड मॉर्निंग का मैसेज करता हूं. मैं अपने पेरेंट्स के साथ मेरठ में रह रहा हूं. मुंबई किसी काम से गया तो मैंने पलक को मैसेज किया. वह अपनी फिल्म के लिए रिहर्सल कर रही थी. थोड़ा समय निकालकर वह मेरे से अंधेरी स्थित मुंबई के होटल में मिलने आई. हमारी मुलाकात करीब डेढ़ घंटे की थी. हम दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए कोई नफरत नहीं थी. न ही हम दोनों ने बीते समय के बारे में बात की. 

  • 6/8

"सिर्फ प्यार भरी बातें कीं. मैंने उसे मेरे फैमिली की साइड बताई. उसके दादा-दादी, चाचा-चाची वगैराह के बारे में बताया. वह सभी के बारे में जानकर बहुत खुश हुई. उसने मेरे से कहा कि वह परिवार से मिलने बहुत जल्द मेरठ आएगी. हम दोनों के लिए ही यह नया फेज है. मैं आज भी उसके लिए केयरिंग और लविंग फादर हूं."

Advertisement
  • 7/8

"जिंदगी ने मुझे दूसरा चांस दिया है. मैं मेरे और बेटी के बीच कुछ भी खराब नहीं करना चाहता. मैं कोशिश कर रहा हूं, उसको खुश रख सकूं. पलक के लिए मेरा प्यार बदला नहीं है. इतने साल तक मैं अपनी बेटी से मिल नहीं पाया, मेरे लिए दुखद समय रहा."

  • 8/8

"पर अब मेरी बेटी बड़ी हो गई है, वह अपने निर्णय खुद ले सकती है. उम्मीद तो मुझे यही रही कि काश मैं उससे मिल पाता. मैं उन सारी चीजों को मिस करता हूं जो मैं उसके साथ बतौर पिता नहीं कर पाया. उसे बड़े होते नहीं देख पाया. स्कूल जाते, उसकी पसंद-नापसंद नहीं पहचान पाया. पर जब मैं उससे मिला तो मुझे समझ आया कि उसकी परवरिश बहुत खूबसूरती से हुई है. मैं अपनी एक्स वाइफ श्वेता का शुक्रिया करना चाहता हूं. मैं आज बहुत खुश हूं."

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement