बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में अपने अभिनय और बोल्डनेस से सभी को प्रभावित करने वाली श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. श्वेता तिवारी यूं तो फैन्स को अपनी पर्सनल लाइफ से रुबरू कराती रहती हैं मगर इन दिनों एक्ट्रेस का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.
श्वेता तिवारी 40 साल की उम्र में भी जितनी फिट हैं वो युवाओं के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं है. एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से अपने इस शॉकिंग ट्रॉन्सफॉर्मेशन की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं और उनकी ये लेटेस्ट फोटोज भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर रही हैं और फैन्स इनपर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने हॉल्टर नेक गाउन में फोटोज शेयर की हैं.
पेस्टल कलर के गाउन में एक्ट्रेस ने अपनी फोटोज शेयर की हैं. फोटोज पर इंडस्ट्री से उनके दोस्त भी कमेंट करते नहीं थक रहे हैं. फोटोज के साथ श्वेता ने कैप्शन में लिखा- 'आई एम बॉर्न फीयरलेस'.
वैसे श्वेता का ये कैप्शन भी उनपर काफी जंच रहा है. जिस तरह से उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में लगातार स्ट्रगल देखे हैं उस हिसाब से उनका ये बोल्ड अंदाज किसी के लिए भी इंस्पिरेशन से कम नहीं है.
बता दें कि एक्ट्रेस अपने पति अभिनव कोहली से अलग रहती हैं. अपने छोटे बेटे संग और बेटी पलक संग एक्ट्रेस शानदार बॉन्डिंग शेयर करती हैं. उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए वे कई सारी फोटोज भी आए दिन शेयर करती रहती हैं.
फोटो साभार- @shweta.tiwari