टीवी एक्टर शाहीर शेख ने अपने सभी फैन्स, फॉलोअर्स और दोस्तों को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सरप्राइज दिया है. 'ये रिश्ते हैं प्यार के' एक्टर ने खुद की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है.
फोटो में देखा जा सकता है कि शाहीर शेख बाइक पर बैठे हुए हैं. हेलमेट और बाइक ग्लव्ज पहने हुए हैं. शाहीर ने जो फोटो शेयर की है, उसमें ऐसा तो कुछ नहीं जो आपकी हैरान कर दे, लेकिन इसका कैप्शन जरूर हिला देगा.
शाहीर शेख ने फैन्स, फॉलोअर्स और दोस्तों को बताया है कि जो यह फोटो है इसमें वह 95 किलो के थे. यह देखकर शाहीर शेख की पत्नी रुचिका कपूर भी हैरान हो गई हैं. उन्होंने कॉमेंट करते हुए लिखा, "क्या बात है." मालूम हो कि शाहीर शेख पहले से काफी फिट हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग रखते हैं. इसके साथ ही शाहीर शेख ने सीरियल 'महाभारत' के दौरान की भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी फिट बॉडी बखूबी देखी जा सकती है.
फोटो कैप्शन में शाहीर ने लिखा, "लंबे बालों वाले दिन, फ्लैशबैक, अर्जुन." फोटो में शाहीर के बाइसेप्स फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. इस शो में बॉडी बनाने के लिए शाहीर ने काफी मेहनत की थी.
गौरतलब है कि शाहीर शेख ने नवंबर 2020 में रुचिका कपूर संग कोर्ट मैरिज की थी. साल 2021 में दोनों रीति-रिवाज से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. रुचिका संग शादी के बंधन में बंधने पर शाहीर शेख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब फीलिंग्स की बात आती है तो मेरे हिसाब से रुचिका बहुत ईमानदार है. मेरे और उसके रिलेशनशिप की जो सबसे बड़ी बात है वह यह है कि हम पहले सबसे अच्छे दोस्त हैं.
शाहीर ने आगे कहा था कि एक अभिनेता होने के नाते कई दफा मुझे कैमरे के सामने अपनी असलियत छिपानी पड़ती है. मगर रुचिका के साथ मैं हमेशा असली रूप में रह सकता हूं. मैंने हमेशा से यह कहा है कि मैं एक रमता जोगी हूं. और मुझे मेरा साथी मिल गया है, जिसके साथ मैं कभी न खत्म होने वाले सफर पर निकल चुका हूं.
वहीं, रुचिका ने शाहीर के बारे में बात करते हुए कहा- शाहीर की सादगी और उनके व्यवहार की वजह से मैं उनके करीब आई. बहुत कम ही ऐसे लोग देखने को मिलते हैं जो वास्तविक होते हैं और लोगों की अच्छाइयों के साथ जुड़ना पसंद करते हैं.
शादी के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए भूटान गए थे. शाहीर ने रुचिका संग समय बिताते हुए कई फोटोज शेयर की थीं जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
शाहीर की मुलाकात दो साल पहले रुचिका से एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी. उस समय रुचिका फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के काम में व्यस्त थीं. दोनों अच्छे दोस्त बने और डेढ़ साल पहले ही डेट करना शुरू किया.