Advertisement

टीवी

बिग बॉस 14 में हुआ पहली बार, घर से निकले फ‍िर वापस लौटे ये 5 कंटेस्टेंट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस का घर काफी एंटरटेनिंग और विवादित घर में से एक है. बीबी हाउस में कभी लड़ाई देखने को मिलती है तो कभी खुशियां देखें को मिलती हैं. ऐसे में इस सीजन में काफी नए मोड़ देखने को मिले. कई सदस्यों की एविक्शन के बाद री-एंट्री देखने को मिली, तो वही विकास गुप्ता की सेहत खराब होने के कारण वे घर से बेघर हुए. जिसके बाद वे दूसरी बार घर में प्रवेश करते नजर आए. ऐसे में कई सदस्य शामिल हैं जैसे अली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, विकास गुप्ता. अब माना ये भी जा रहा है एजाज खान घर से बेघर हो गए हैं और जल्द ही शो में वापस दिखाई देंगे.

  • 2/7

बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता ने चैलेंजर के तौर प्रवेश किया. शो में विकास गुप्ता और अर्शी खान की काफी लड़ाई देखने को मिली. उन दोनों की इतनी लड़ाई बढ़ गई थी कि विकास ने अर्शी को पूल में धक्का दे दिया था. जिसके बाद विकास को घर छोड़कर जाना पड़ा. दर्शकों के प्यार के कारण विकास को घर में री-एंट्री मिली. हाल ही में विकास कि सेहत खराब होने कि वजह से विकास एक बार फिर घर से बेघर हुए और कल के ही एपिसोड में उन्होंने एक बार फिर प्रवेश किया. बता दें विकास घर में इस बार तीसरी बार आए हैं.

  • 3/7

अली गोनी की बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. उनका घर में आने का अहम कारण जैस्मिन भसीन थीं. जहां वो अपनी दोस्त को सपोर्ट करने आए थे. बता दें एविक्शन के समय अली गोनी को घर से बेघर होना पड़ा. जिसके थोड़े समय के बाद अली गोनी एक बार फिर घर में देखने को मिले. तब से अभी तक अली घर में बेहद ही अच्छा खेल रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/7

निक्की तंबोली भी एक ऐसी सदस्य थीं जिनको नॉमिनेशन के समय कम वोटों के कारण घर से बेघर होना पड़ा. लेकिन उनका एक बेहद ही अलग अंदाज और अक्खड़ फैसलों ने उन्हें शो में दोबारा प्रवेश दिलाया.

  • 5/7

बीबी घर में दबंग एंट्री करने के बाद, कविता घर के साथियों के साथ कई झगड़ों में शामिल थी. कम वोटों के कारण घर से निकाले जाने के बाद, उन्हें घर में प्रवेश करने का दूसरा मौका दिया गया. बिग बॉस के एक एपिसोड में, उनकी वापसी के बाद, बिग बॉस ने कंटस्टेंट को नाराज होकर कहा, जो लोग शो के अंदर नाखुश हैं उनके लिए मुख्य द्वार खोल दिया गया था. ताकि जो कोई भी शो छोड़ना चाहता था, वह शो से बाहर निकल जाए. जिसके बाद रुबीना के साथ एक लड़ाई के बाद कविता ने अपना आपा खो दिया था और शो से बाहर चली गईं.

  • 6/7

बिग बॉस के घर में राहुल वैद्य ने ये खुद माना था की वे अपने परिवार को काफी याद कर रहे हैं और ये शो छोड़कर जाना चाहते हैं. ये तब हुआ था जब सलमान खान घर के 4 फाइनलिस्ट के नाम की घोषणा कर रहे थे. जिसमें राहुल भी शामिल थे. लेकिन राहुल ने मान लिया था कि उनका शो के प्रति कोई भी दिलचस्पी नहीं है और शो छोड़कर जाने चाहते हैं. कुछ समय बाद राहुल ने अपना मन बदलकर घर में री-एंट्री की. 

Advertisement
  • 7/7

एजाज खान बिग बॉस के घर में 106 दिन से दिन बिता चुके हैं. उन्होंने कल ये शो छोड़ दिया है. बता दें अपने काम की वजह से इन्हे ये शो छोड़कर जाना पड़ा. एजाज खान की जगह देवोलीना भट्टाचार्य ने घर में कदम रखा और उनकी जगह घर में खेलती नजर आएंगी. बिग बॉस ने यह भी बताया एजाज जल्द ही घर में वापस देखने को मिलेंगे. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement