Advertisement

टीवी

बिग बॉस 14 में पहने अपने गाउन को नीलाम करेंगी रुबीना दिलैक, ये है वजह

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. शो में उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी देखने को मिली. अब उन्होंने बिग बॉस 14 में पहने अपने गाउन को नीलाम करने का निर्णय लिया है.

  • 2/8

उन्होंने ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी को लाभ पहुंचाने वाली ऑनलाइन चैरिटी सेल में अपने गाउन की नीलामी करने का प्लान बनाया है. ये गाउन रुबीना ने बिग बॉस 14 में एंट्री और फिनाले के दौरान पहने थे. 

  • 3/8

हाल ही में ईटाइम्स टीवी से बात करने हुए रुबीना ने इसके बारे में बताया. LGBTQ कम्यूनिटी के साथ अपने एसोसिएशन के बारे में जानकारी दी. 
 

Advertisement
  • 4/8

रुबीना ने कहा- "मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं इससे जुड़ी हूं और गर्व से ज्यादा मैं विनम्र हूं कि मैं इस समुदाय की कुछ सेवा कर सकती हूं. LGBTQIA + समुदाय को लंबे समय से दबा दिया गया है और अगर मैं आवाज बन सकती हूं, तो मैं काफी विनम्र महसूस करती हूं.''

  • 5/8

''जिस दिन मैंने बिग बॉस जीता, उस वक्त ही ये तय किया कि मैं अपनी एंट्री और फिनाले गाउन को नीलाम करना चाहती हूं, जो मैंने बिग बॉस के घर में पहने थे. मैं बहुत खुश हूं कि मेरी जीत दूसरों के जीवन को भी बेहतर बनाने के लिए एक हिस्सा बन सकती है. ये भावना मेरे लिए बहुत बड़ी है. ''

  • 6/8

बता दें कि रुबीना कलर्स के शो शक्ति: अस्तित्व के एहसास की में नजर आ रही हैं. इस शो का वो लंबे समय से हिस्सा हैं. शो में वो किन्नर बहू के रोल में हैं.

Advertisement
  • 7/8

रुबीना टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्हें शो छोटी बहू से पहचान मिली थी. उनकी एक्टिंग फैंस के बीच चर्चा का विषय रहती है.

  • 8/8

फोटोज- रुबीना इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement