रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल्स में से एक हैं. बिग बॉस 14 में इस स्टार कपल को देखकर कभी फैंस की आंखें नम हुईं तो कभी इनके बीच के प्यार और क्यूटनेस को देखकर लोग Awww...कहने से खुद को रोक नहीं पाए. बिग बॉस के बाद से इन दोनों का रिश्ता काफी स्ट्रॉन्ग हो गया है. फैंस को कपल गोल्स देने वाली ये जोड़ी इन दिनों गोवा में एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.
रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने वेकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में रुबीना और अभिनव के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
गोवा वेकेशन की तस्वीरों में रुबीना किसी ग्लैमरस डॉल से कम नहीं लग रही हैं. रुबीना का लुक काफी स्टनिंग है. उन्होंने लाइट ब्लू कलर के नेट के शॉर्ट्स के साथ मैचिंग श्रग पहना है, जिसके साथ उन्होंने स्टाइलिश ब्रालेट कैरी किया है.
रुबीना ने अपनी इस लुक को ट्रेंडी नेकपीस और कलरफुल स्लिंग बैग के साथ कंप्लीट किया है. खुले बाल और स्टाइलिश सनग्लासेस में रुबीना एक डीवा लग रही हैं.
वहीं दूसरी ओर अभिनव की बात करें तो उन्होंने कैजुअल शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहनी हुई है. अभिनव का ब्लैक हैट और सनग्लासेस उनकी लुक में स्पाइस एड कर रहे हैं.
रुबीना और अभिनव की वेकेशन की तस्वीरें देखकर साफ जाहिर है कि दोनों कितना अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
रुबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अक्सर ही अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती रहती हैं. रुबीना की इंस्टाग्राम रील्स को भी फैंस खूब पसंद करते हैं. रुबीना की रील्स इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं. रुबीना अक्सर लाइव आकर अपने फैंस से बात भी करती हैं.
बता दें कि रुबीना दिलैक ने साल 2018 में 21 जून को अभिनव शुक्ला से शादी की थी. दोनों की शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया था.
फोटो क्रेडिट-@rubinadilaik