बिग बॉस 14 में कुछ समय पहले रुबीना दिलैक ने पति अभिनव शुक्ला संग तलाक को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि वे दोनों अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने के लिए बिग बॉस 14 में आए. बिग बॉस में एंटर होने के बाद उन्हें एक-दूसरे के साथ समय बिताने का काफी वक्त मिला और अपने रिश्ते को लेकर उनका नजरिया भी पॉजिटिव हुआ. पर पिछले दिनों शो में उनके बीच हुए झगड़े को देखकर अब एक बार फिर उनके रिलेशन पर सवाल उठने लग गए हैं.
इस वीकेंड का वार, रुबीना और अभिनव से उनके पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किए गए. उनसे सवाल किया गया- आपने बात कही थी कि आप दोनों अलग होने का प्लान कर रहे थे. तो क्या ये माइंड गेम था घर में रहने के लिए ताकि आप लोगों को वोट ज्यादा मिले.
इस सवाल पर रुबीना ने कहा- बिग बॉस ने हमें एक-दूसरे को प्यार करने का और इज्जत करने का एक अनोखा, मजबूत और नया नजरिया दिया है. इसके आगे दूसरा सवाल आ जाता है कि क्या वे बाहर जाकर साथ रहेंगे या अलग हो जाएंगे.
फिलहाल इस सवाल पर रुबीना का जवाब क्या है, ये शो के टेलीकास्ट होने पर ही पता चलेगा. वहीं अभिनव इसपर क्या कहते हैं ये भी देखना दिलचस्प होगा.
मालूम हो कि शो में रुबीना और अभिनव हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते नजर आए हैं. रुबीना की किसी भी लड़ाई में अभिनव हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं. वहीं रुबीना ने भी अभिनव का हर मौके पर साथ दिया है.
इस सपोर्ट से परे दोनों के बीच अनबन भी देखी गई है. एक दफा जब वीकेंड का वार में सलमान खान ने रुबीना को काफी कुछ सुनाया तो इसपर अभिनव ने रुबीना को समझाने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा था कि वे शो में क्या प्रेजेंट कर रही हैं इसपर ध्यान दें.
उस वक्त रुबीना ने अभिनव से इमोशनल सपोर्ट मांगा, जबकि अभिनव उन्हें समझाने में लगे रहे. कई बार अभिनव ने रुबीना को उनकी गलतियां भी दिखाईं तो कई बार उनसे नाराज भी रहे. दोनों के बीच नोंक-झोंक चलता रहा.
उनके बीच की यह बहस कई बार लड़ाई में भी बदलती नजर आई है. हालांकि इन सबके बाद दोनों के बीच सुलह भी नजर आई है. पर बिग बॉस के घर में उनका यह आपसी मनमुटाव और प्यार कितना टिक पाता है, यह आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.