रामानंद सागर की 'रामायण' सिर्फ एक टीवी सीरियल नहीं, बल्कि भारतीय समाज की एक ऐसी भावना है जिसने इतिहास रच दिया. 25 जनवरी 2026 को दूरदर्शन पर आने वाली रामायण को पूरे 39 साल होने वाले हैं. इस खास मौके पर जानते हैं इस शो से जुड़ी अहम बातों के बारे में... (Photo: Instagram/sagar.world)
जब पहली बार ये शो टीवी पर शुरू हुआ तो सड़कें सूनी हो जाती थीं और लोग श्रद्धा के साथ टीवी के सामने बैठ जाते थे. रामानंद सागर ने इस शो के जरिए न केवल भगवान राम की गाथा को घर-घर पहुंचाया, बल्कि खुद को भी हमेशा के लिए अमर कर लिया. (Photo: Instagram/sagar.world)
हैरानी की बात ये है कि उस वक्त रामानंद सागर रामायण बनाना तो चाहते थे, लेकिन उनके इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए कोई भी पैसा लगाने को तैयार नहीं था. (Photo: Instagram/sagar.world)
उनके बेटे प्रेम सागर ने बताया कि उनके पिता हार मानने वालों में से नहीं थे. वह हर हाल में तीन पौराणिक गाथाएं—रामायण, कृष्णा और दुर्गा बनाना चाहते थे और अपने इसी लक्ष्य पर टिके रहे. (Photo: Instagram/sagar.world)
दरअसल उस दौर में विज्ञापनदाताओं और स्पॉन्सर को लगता था कि टीवी पर 'मुकुट और मूंछों' वाले पौराणिक किरदार नहीं चलेंगे. लेकिन 1986 में रामानंद सागर ने 'विक्रम और बेताल' बनाया, जो देखते ही देखते सुपरहिट हो गया. (Photo: Instagram/sagar.world)
इस शो की कामयाबी ने लोगों की सोच बदल दी और सागर साहब की प्रोडक्शन कंपनी के पास रामायण के लिए स्पॉन्सर्स की लाइन लग गई. 'विक्रम और बेताल' का एक एपिसोड करीब 1 लाख में बनता था, लेकिन रामायण का बजट उससे कहीं ज्यादा था. (Photo: Instagram/sagar.world)
रामायण के एक एपिसोड को बनाने में उस समय लगभग 9 लाख रुपये का खर्च आता था. 80 के दशक के हिसाब से यह एक बहुत बड़ी रकम थी, जिसने रामायण को अपने दौर का सबसे महंगा शो बना दिया. (Photo: Instagram/sagar.world)
रामायण की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार, इसके पहले प्रसारण को करीब 4 करोड़ लोगों ने देखा था. यह शो दुनिया के 55 देशों में दिखाया गया. (Photo: Instagram/sagar.world)
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसे दुनिया भर में 65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा, जिससे यह विश्व का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया. (Photo: Instagram/sagar.world)
शुरुआत में रामायण को केवल 52 एपिसोड की सीरीज के रूप में प्लान किया गया था. लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे तीन बार बढ़ाया गया और अंत में कुल 78 एपिसोड प्रसारित हुए. (Photo: Instagram/sagar.world)