Advertisement

टीवी

पूजा बनर्जी की इमोशनल स्टोरी, बच्चे को जन्म देने के 3 दिन बाद देखना नसीब हुआ

aajtak.in
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST
  • 1/7

टीवी सीरियल ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’ और 'देवों के देव महादेव' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. पूजा इस महीने मां बनी हैं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. मां बनने के बाद पूजा बनर्जी ने अपने फैंस के साथ इस अनोखे सफर का अनुभव शेयर किया है. साथ ही बनर्जी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि बेटे की डिलीवरी होने के कुछ दिनों तक वो उसे मिल भी नहीं पाई थीं. 
 

  • 2/7

इस बारे में बात करते हुए पूजा बनर्जी काफी इमोशनल भी हो गईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस कहानी को बताया. साथ ही पूजा बनर्जी ने अपने बेटे की पहली झलक भी फैंस को दिखाई है. पूजा ने लिखा, 'मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहती हूं जिन्होंने मेरे और परिवार के लिए इतनी दुआएं मांगी हैं. माफ करना मैं हर किसी के मैसेज का जवाब नहीं दे सकी. हमारे लिए ये सफर काफी इमोशनल रहा है. बीते कुछ समय में हम दोनों ने बहुत कुछ देखा और महसूस किया है.'
 

  • 3/7

आगे पूजा बनर्जी ने लिखा, '9 अक्टूबर को हम हॉस्पिटल पहुंचे थे. हॉस्पिटल जाने से पहले मैं और कुणाल दोनों को ही पूरी रात नींद नहीं आई. हम दोनों अपने बच्चे का वेलकम करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे. उस समय हमारी खुशी का ठिकाना नहीं था. मैंने डॉक्टर से ऑपरेशन थिएटर में मेरे पति को ले जाने की इजाजत मांगी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ऐसा न हो सका. मुझे अकेले ही ऑपरेशन थिएटर में जाना पड़ा. इस दौरान मेरी आंखों में आंसू थे, क्योंकि मैं डरी हुई थी और अपने पति का हाथ थामने चाहती थी.'
 

Advertisement
  • 4/7

इसके बाद अपने पोस्ट में पूजा बनर्जी ने खुलासा किया कि कैसे उनके बेटे को जन्म के बाद सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. उन्होंने लिखा, 'पहली बार मैं खुद को इतना अकेला महसूस कर रही थी. समझ नहीं आ रहा था कि मैं अब क्या करुं. मेरी सर्जरी हुई और कुछ देर बाद मैंने अपने बच्चे की आवाज तो सुनी लेकिन मैं उसका चेहरा नहीं देख सकी.'

  • 5/7

'मैं उसको अपनी गोद में लेना चाहती थी लेकिन उसे तुरंत ही रिकवरी रुप में भेज दिया गया. बाद में मुझे पता चला कि मेरे बेटे को सांस लेने में दिक्कत के चलते NICU में रखा गया है. ये बात सुनकर मैं घबरा गई थी. तीन दिन बाद मैंने और कुणाल ने अपने बेटे की शक्ल देखी. मैंने अपने बेटे के बिना तीन रातें गुजारी हैं, जो मैं कभी नहीं भूलूंगी. मैं दुआ करुंगी कि हर मां का बच्चा सुरक्षित रहे और किसी को ऐसा दिन न देखना पड़े.' 

  • 6/7

मालूम हो कि पूजा बनर्जी ने एक्टर कुणाल वर्मा से लॉकडाउन में शादी की थी. उन्होंने अपनी शादी की अनाउंसमेंट भी सोशल मीडिया पर की थी. पूजा ने बताया था कि उन्होंने और कुणाल ने धूमधाम से शादी करने का फैसला किया था लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो सका. दोनों ने कोर्ट मैरिज करके अपनी शादी के पैसों से कोरोना के समय में मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों को जरूरत का सामान दान दिया था.

Advertisement
  • 7/7

शादी के बाद पूजा के मां वैष्णो देवी शो छोड़ने की भी खबर आई थी. इसपर आजतक से बातचीत में पूजा ने कहा - 'हां अभी मैंने इस शो में शुरुआत की थी लेकिन फिर लॉकडाउन हो गया. कोरोना की वजह से सबकुछ बंद हो गया. अब मैंने समझा है कि मुझे अब काम नहीं करना है क्योंकि हाल ही में मेरी शादी हुई है और मुझे अपनी शादी को समय देना है. इसलिए मैंने शो छोड़ने का निर्णय लिया और हां मेरा पर्सनल रीजन भी है.' तभी लोगों का मानना था कि पूजा बेबी प्लान कर रही हैं.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement