टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर करण मेहरा इस समय सुर्खियों में हैं. दरअसल, इस पर पत्नी निशा रावल ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है. अब इस केस में नया अपडेट सामने आ रहा है.
निशा रावल के दोस्त रोहित वर्मा का कहना है कि एक्ट्रेस को माथे पर लगी चोट के कारण सर्जरी करानी पड़ी. शुक्र है कि निशा को प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी. ईटाइम्स संग बातचीत में रोहित वर्मा ने इस मुद्दे पर खुलकर कहा, "निशा इस समय अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं और वह घर पर आराम कर रही हैं. उन्हें प्लास्टिक सर्जरी नहीं करानी पड़ी."
रोहित ने आगे कहा कि निशा की सेहत अभी पहले से बेहतर है. कल रात ही वह घर वापस लौटी हैं. सर्जरी अच्छी हुई है. उनके माथे पर जो चोट लगी थी, उस पर टांके आए हैं. डॉक्टर्स ने शानदार काम किया है.
मीडिया संग बातचीत में निशा रावल ने कहा था कि करण ने यह सब कुछ मेरे साथ किया, वह इस बात को नहीं मानेंगे. निशा ने खुद का सिर दीवार में मारा, करण के इस बयान पर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं एक एक्टर हूं और मेरे लिए मेरा चेहरा मायने रखता है, मैं ऐसा खुद के साथ क्यों करूंगी?
निशा का यह भी कहना था कि करण का किसी दूसरी लड़की के साथ अफेयर चल रहा था. वहीं, करण ने इन सभी आरोपों को झूठला दिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में करण ने कहा कि मेरे ऊपर यह इल्जाम लगाए जाएंगे और कई लोगों के साथ मेरा नाम भी जोड़ा जाएगा. यह कहानियां बेसलेस हैं. मैंने उन्हें कोई धोखा नहीं दिया है और मेरा कोई अफेयर नहीं है.
बता दें कि करण मेहरा 1 जून को गोरेगांव पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार किए गए थे. निशा रावल ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया. हालांकि, अगले ही दिन करण को जमानत मिल गई थी.
निशा ने कुछ दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को अपने रिश्ते और उसमें आई खटास के बारे में पूरी जानकारी दी थी.