टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. परिवार संग इनका काफी मजबूत भी नजर आता है. पोस्ट्स से पता चलता है कि यह अपनी मां और भाई के कितना करीब हैं.
हाल ही में निया शर्मा के भाई विनय शर्मा की दिल्ली में शादी हुई है. इस दौरान की एक्ट्रेस ने कई फोटोज शेयर की हैं. बारात से लेकर वरमाला, फेरे और ढोल पर डांस करते हुए की निया की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.
फैन्स कॉमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस को भाई की शादी के लिए बधाई दे रहे हैं. बता दें कि निया शर्मा के भाई विनय ने अपनी दोस्त महक संग सात फेरे लिए हैं. विनय, दिल्ली में स्थित एक एमएनसी कंपनी में काम करते हैं.
सामने आई तस्वीरों में निया और उनके भाई के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग दिखाई दे रही है. शादी में निया शर्मा की बचपन की दोस्ती भी शामिल हुई थीं. उनके साथ निया ने डांस करते हुए कई फोटोज शेयर कीं.
इसके अलावा निया शर्मा की ड्रेस के बारे में बात करें तो इन्होंने व्हाइट गाउन पहना था. साटन के बने इस गाउन के ऊपर कढ़ाई की हुई नेट लगी थी. ऑफ शोल्डर ब्लाउज था, जिसके ऊपर नेट से काम हुआ था.
कंधे पर एक बड़ा सा फूल लगा हुआ था. रेड लिपस्टिक और रेड हील्स से निया शर्मा ने अपने लुक को कम्प्लीट किया था. इससे पहले निया शर्मा ने भाई की हल्दी सेरेमनी और मेहंदी के दौरान की फोटोज शेयर की थीं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
निया शर्मा इंस्टाग्राम पर पल-पल के अपडेट्स फैन्स संग शेयर करती नजर आती हैं. निया फिटनेस को लेकर भी काफी जागरूक रहती हैं. वर्कआउट के दौरान के कई वीडियोज निया शेयर करती हैं.
आजकल निया पर पोल डांस सीखने का बुखार चढ़ा है. निया ने एक दशक पहले टीवी पर अपना करियर शुरू किया था. यह ‘इश्क में मरजावां’, 'नागिन', 'जमाई राजा', 'एक हजारों में मेरी बहना है' और 'पवित्र रिश्ता' में नजर आ चुकी हैं.
साल 2016 के आसपास इनकी इमेज बदल सी गई. इसी साल एक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका द्वारा उन्हें एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं में से एक के रूप में भी चुना गया. पिंकविला से बात करते हुए निया ने इस बारे में कहा था कि कैसे उन्हें कभी भी तारीफ सुनने की आदत नहीं रही. एक्ट्रेस हाल ही में ‘फूंक ले’ गाने में नजर आई थीं.
इनका बोल्ड डांस फैन्स को खूब पसंद आया. इस गाने के प्रमोशन के लिए निया टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में भी गई थीं. (फोटो क्रेडिट- niasharma90, इंस्टाग्राम)