मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी आवाज से सभी का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही हैं.
इन फोटोज में नेहा कक्कड़ काफी एंजॉय कर रही हैं. इमेजेस में वे नदियों-पहाड़ों के बीच पोज देती दिखाई दे रही हैं. नेहा की खुशी आप उनकी तस्वीरों को अंदाजा लगा सकते हैं. उनकी ये तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही है.
नेहा कक्कड़ ने अपने कैप्शन के जरिए बताया है कि उनकी ये फोटोज उनके घर ऋषिकेश की हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, "थ्रोबैक फोटोज, जहां मैं पैदा हुई. कितनी लकी हूं मैं."
नेहा कक्कड़ की इन तस्वीरों पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस देकर प्यार बरसा रहे हैं. फोटोज पर वे काफी प्रतिक्रियां भी बटोर रही हैं. उनके पति रोहनप्रीत ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप स्वर्ग से आई हैं नेहु, अति सुंदर".
इससे पहले नेहा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने मुंबई वाले घर की झलक दिखाई थी. वीडियो में उनकी बालकनी से सनसेट बेहद ही खूबसूरत लग रहा है.
कुछ समय पहले नेहा ने रोहनप्रीत के साथ फोटोज शेयर कर बताया था कि वे इस कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन में कैसे अपना समय बिता रही हैं. सिंगर ने घर की इनसाइड फोटोज भी शेयर किए थे.
Photos: @nehakakkar_official इंस्टाग्राम