Advertisement

टीवी

Valentine's Day: 14 फरवरी को दुल्हन बनकर पति राज कौशल के घर आई थीं मंदिरा बेदी, आज मनातीं 23वीं सालगिरह

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST
  • 1/8

14 फरवरी यान‍ी वैलेंटाइन्स डे. 23 साल पहले आज ही के दिन एक्ट्रेस मंद‍िरा बेदी ने राज कौशल संग सात जन्मों तक साथ देने का वचन लिया था. 14 फरवरी 1999 को मंद‍िरा और राज कौशल शादी के बंधन में बंधे थे. लेक‍िन किस्मत का खेल देख‍िए, दोनों का हंसता खेलता पर‍िवार एक झटके में ब‍िखर गया. राज की अचानक मौत ने मंद‍िरा की जिंदगी में सूनापन ला दिया. 

  • 2/8

आज शादी की 23वीं सालग‍िरह पर मंद‍िरा ने अपनी वेड‍िंग फोटोज शेयर कर राज को याद किया है. उन्होंने टूटे दिल की इमोजी के साथ लिखा 'आज 23वीं वेड‍िंग एन‍िवर्सरी होती #Valentines Day'. 

  • 3/8

वैलेंटाइन्स डे के इस खास दिन पर मंद‍िरा का राज को मिस करना लाज‍िमी है. 22 सालों तक दोनों ने इस दिन को स्पेशल तरीके से मनाया और राज के निधन के बाद मंद‍िरा का यह पहला वैलेंटाइन डे है जब उन्हें अपने पति की यादों के सहारे इस दिन को काटना है. 

Advertisement
  • 4/8

मंद‍िरा द्वारा साझा तस्वीरों में देखें तो लाल जोड़ा और गहनों में सजी मंद‍िरा राज के साथ कितनी खुश नजर आ रही हैं. उन्हें देख 'जोड़ी सलामत रहे' दुआ मांगने वालों को भी इस फोटो को देख दुख होगा. 

  • 5/8

पिछले साल 30 जून को दिल का दौरा पड़ने से राज का निधन हो गया था. उनकी अचानक मौत ने मंद‍िरा समेत इंडस्ट्री में राज के बाकी दोस्तों को तगड़ा झटका दिया था. किसी ने सोचा नहीं था कि रात में पार्टी कर रहे राज यूं अचानक उन्हें छोड़कर चले जाएंगे. 

  • 6/8

राज के गुजर जाने के बाद मंद‍िरा काफी टूट गई थीं. कुछ समय बाद उन्होंने खुद को संभाला और अपने दोनों बच्चों के साथ दोबारा सोशल मीड‍िया पोस्ट्स शेयर करने लगीं. अब वे सोशल मीड‍िया पर एक्ट‍िव रहती हैं. अपनी डेली रूटीन में भी मंद‍िरा वापस आ चुकी हैं. उन्होंने इस मुश्क‍िल समय में खुद को बहुत अच्छे से संभाला है. 

Advertisement
  • 7/8

मंद‍िरा और राज के दो बच्चे हैं. एक बेटा वीर और एक बेटी तारा. तारा को मंद‍िरा और राज ने साल 2020 में गोद लिया था. एक्ट्रेस अपने दोनों से बेहद प्यार करती हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी को बच्चों के साथ पॉज‍िट‍िव तरीके से जीना सीख लिया है. 

  • 8/8

PHOTOS: @mandirabedi_official 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement