एक्टर कुशल टंडन ने हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में वो अपनी बालकनी से व्यू दिखा रहे थे, जिसमें अजान की आवाज भी सुनाई दे रही थी.
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- सिल्वर लाइनिंग, चिड़ियों के चहचहाने की आवाज खूबसूरत अजान के साथ. कुशल के इस पोस्ट पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की तो एक्टर ने उन्हें करारा जवाब दिया.
यूजर ने लिखा था- अजान कब से खूबसूरत हो गई सेकुलर. कुशल ने इस पर रिप्लाई करते हुए लिखा- बेटा तुम कहां हो, मैं साइबर क्राइम के जरिए आ रहा हूं. लव यू.
इसके बाद ही यूजर ने अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर लिया. इस पर कुशल ने लिखा- तुम भाग रहे हो लड़के, अजान कैसी लगी.
कुशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो पिछली बार Bebaakee में नजर आए थे. ये ऑल्ट बालाजी पर रिलीज हुई थी. इसमें शिवज्योति राजपूत और करण जोटवानी भी अहम रोल में थे.
कुशल ने शो एक हजारों में मेरी बहना है से करियर की शुरुआत की थी. इस शो में वो विराट सिंह के किरदार में थे. निया शर्मा उनके अपोजिट रोल में थीं.
इसके अलावा वो नच बलिए, बिग बॉस, फियर फैक्टर और बेहद जैसे शोज कर चुके हैं. कुशल को सभी शोज में काफी पसंद किया गया.
फोटोज- कुशल इंस्टाग्राम