Advertisement

टीवी

खतरों के खिलाड़ी: भाई की मौत के 3 दिन बाद शूट के लिए निकलीं निक्की, एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस निक्की तंबोली खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए केपटाउन निकल गई हैं. एयरपोर्ट पर उन्हें स्पॉट किया गया. इस दौरान वो ब्लैक कलर की ड्रेस में थीं. निक्की ने मैचिंग मास्क भी लगाया हुआ था.

  • 2/8

निक्की के लिए ये वक्त काफी मुश्किल है. तीन दिन पहले (4 मई) ही उनके भाई का कोरोना से निधन हो गया. उनके भाई काफी यंग थे. भाई के जाने से निक्की काफी दर्द में हैं.

  • 3/8

मगर फिर भी वो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए गई हैं. दरअसल, उनके भाई चाहते थे कि निक्की खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लें. निक्की ने खुद इस बारे में जानकारी दी थी.

Advertisement
  • 4/8

निक्की ने सोशल मीडिया पर लिखा- इस समय मैं ऐसी परिस्थिति में हूं, जहां मेरा परिवार है जो मुश्किल दौर से गुजर रहा है और दूसरी तरफ मेरी वर्क कमिटमेंट्स. तो जब बात परिवार और काम की आती है तो मेरे लिए परिवार ही सबसे पहले आता है.

 

  • 5/8

'मगर मेरे पापा ने कहा कि जाओ अपने सपने जीओ. विश्वास करो तुम्हे सपनें पूरा करते हुए देखते हुए तुम्हारा भाई बहुत खुश होगा. मुझे याद है हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले वो खतरों के खिलाड़ी के बारे में बात कर रहा था और बहुत एक्साइटेड और खुश था. मैं मेरे भाई के लिए जा रही हूं.'

  • 6/8

निक्की की बात करें तो वो साउथ फिल्मों का हिस्सा हैं. हालांकि, उन्हें पहचान बिग बॉस से मिली. निक्की तंबोली बिग बॉस 14 में नजर आई थीं. 

Advertisement
  • 7/8

बिग बॉस के घर और फैंस के दिलों में निक्की ने अपनी एक खास जगह बनाई. सलमान खान भी निक्की की खूब तारीफ करते थे. रुबीना और अभिनव के साथ निक्की का एक स्पेशल बॉन्ड तैयार हुआ.

  • 8/8

फोटोज- योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement