एक्ट्रेस कशमीरा शाह अपने नए फोटोशूट के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. फोटोशूट में कश्मीरा ब्लैक कलर की की ड्रेस में ग्लैमरस नजर आ रही हैं. कश्मीरा के इस फोटोशूट की हर जगह तारीफ हो रही है. वो इसमें काफी फिट और ग्लैम दिख रहीं.
पति कृष्णा अभिषेक भी इस फोटो पर रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाए. उन्होंने पत्नी कश्मीरा की फोटो शेयर करते हुए अपनी फीलिंग शेयर की हैं.
कृष्णा अभिषेक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- जब घर पर आपके पास बिरयानी हो तो आपको बाहर की दाल मखनी क्यों चाहिए? कशमीरा तुम्हारे ऊपर बहुत गर्व है. तुम अपने अवतार में वापस आ गईं. #wife #hotness #kashisback
कश्मीरा की इस फोटो पर सेलेब्स भी लगातार कमेंट कर रहे हैं. पूजा बत्रा, संभावना सेठ, निशा रावल, माही विज जैसे कई सितारों ने इस पर कमेंट किया है.
कश्मीरा की ननद और एक्ट्रेस आरती सिंह ने भी उनके फोटो पर कमेंट करते हुए तारीफ की है. उन्होंने लिखा-
Oh my goddd😍 hotnesssssssss ... so so so good 🤗
कशमीरा और कृष्णा की बात करें तो दोनों ने 2013 में शादी की थी. दोनों ने दो साल तक अपनी शादी को छिपाए रखा और साल 2015 में खुलासा किया कि दोनों शादीशुदा हैं.
कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह सेरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने. उनके दो बेटे हैं.