Advertisement

टीवी

14 साल पहले शुरू हुई कृष्णा-कश्मीरा की लव स्टोरी, बिग बॉस में हुआ था खुलासा

aajtak.in
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • 1/8

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक कश्मीरा शाह और कृष्णा अभ‍िषेक की लव स्टोरी भी उनकी तरह ही पॉपुलर है. कश्मीरा अपने पत‍ि कृष्णा से 12 साल छोटी हैं लेक‍िन उम्र का यह फासला उनके रिश्ते पर कभी नहीं दिखा. हाल ही में कश्मीरा ने उनकी लव स्टोरी की शुरुआत के बारे में बताया. 

  • 2/8

बिग बॉस 14 शो में कश्मीरा ने बताया कि कैसे बिग बॉस के घर से ही उनके प्यार की शुरुआत हुई थी. उन्होंने कहा- '14 साल पहले बिग बॉस में ही मुझे कृष्णा से प्यार का एहसास हुआ था. ये बात मैंने उस वक्त को-कंटेस्टेंट राखी सावंत को बताई थी'. 

  • 3/8

कश्मीरा ने कहा- 'मैंने बोला कि शायद मुझे प्यार हुआ है. वो दिन 2006 उस वक्त कृष्णा का कर‍ियर बस शुरू ही हुआ था'.  

Advertisement
  • 4/8

कृष्णा ने भी कहा कि- 'इन दोनों (कश्मीरा-राखी) ने ही मेरे पहले अफेयर का भंडा फोड़ा था. मैं नेपाल में किसी भोजपुरी फिल्म की शूट‍िंग कर रहा था. तीन-चार लोग आए और कहा कि कश्मीरा ने टीवी पर तुम्हारा नाम लिया है'. 
 

  • 5/8

तो ऐसे हुई थी कश्मीरा और कृष्णा के रिलेशन की शुरुआत. इसके बाद दोनों कई शूट‍िंग सेट्स पर मिले. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पहली मुलाकात जयपुर में हुई थी. वे फिल्म और पप्पू पास हो गया की शूटिंग कर रहे थे. उस समय कश्मीरा अपने एक्स-हसबेंड ब्रेड लिस्टरमैन से अलग हो चुकी थीं. 

  • 6/8

कृष्णा के मन में शुरुआत से ही कश्मीरा के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर था. कश्मीरा के शादीशुदा होने का पता चलने पर कृष्णा दुखी हो गए थे. लेक‍िन बाद में जब उन्हें कश्मीरा के तलाक का पता चला वे कश्मीरा के साथ उनका लगाव बढ़ गया. 
 

Advertisement
  • 7/8

तलाक के बाद कश्मीरा अपनी पिछली रिलेशन से उबर रही थीं, जिस वक्त कृष्णा ने उनका काफी साथ दिया. इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं. 
 

  • 8/8

लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 2012 में सात फेरे ले लिए. 2017 में उनके जुड़वां बच्चे हुए. आज ये जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सफल सेलिब्रटी कपल्स में से एक है.  
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement