Advertisement

टीवी

अंकिता भार्गव ने ब्रेस्टफीडिंग पर लिखा इमोशनल नोट, कहा- 'इस मौके को ना गंवाए'

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • 1/7

करण पटेल और अंकिता भार्गव टीवी इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ियों में से एक हैं. दोनों एक बेटी के माता-पिता है, जिसका नाम मेहर है. करण और अंकिता, बेटी से बेहद प्यार करते हैं और उसकी ढेरों फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अंकिता भार्गव अपने मां बनने को लेकर कई बार बात कर चुकी हैं. हालांकि अब उन्होंने ब्रेस्टफीडिंग के बारे में एक पोस्ट लिखी है. 
 

  • 2/7

बेटी के साथ एक प्यारी फोटो को शेयर करते हुए अंकिता भार्गव ने लिखा, ''ब्रेस्टफीडिंग. इस पोस्ट को मैं सकारात्मकता को फैलाने और ब्रेस्टफीडिंग को लेकर बातचीत के लिए लिख रही हूं. ब्रेस्टफीडिंग सिर्फ उनके (बच्चों के) छोटे से पेट को भरने के लिए और उनकी इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए ही नहीं है. ये एक सफर है जो आप इस एक छोटे से इंसान के साथ तय करते हैं.''

  • 3/7

अंकिता ने आगे लिखा, ''तुम और तुम्हारा छोटा रूप. ये तुम दोनों के बीच में होने वाली बातचीत है, जो शब्दों के बनने से पहले होती है. इसी तरह वो कहते हैं- ऐन आपको मिस कर रहा हूं, मैं डरा हुआ हूं, मैं थका हुआ हूं, मैं अकेला हूं, मैं ठीक नहीं हूं, मैं उत्साहित हूं, और इसी तरह वो कहता हैं- मैं आपसे प्यार करता हूं मां.''

Advertisement
  • 4/7

अंकिता भार्गव ने कहा कि किसी को भी जिंदगी में एक बार आने वाले इस मौके को नहीं गंवाना चाहिए. उन्होंने आगे लिखा, ''तो कृपा करके अपने आप को समय, मात्रा और अन्य चीजों की वजह से बाधित ना करें. ये जिंदगी में एक बार होने वाला मौका है, जो आपके बच्चे के लिए कभी वापस नहीं आएगा.'' 

  • 5/7

अपनी बात खत्म करते हुए अंकिता ने लिखा, ''ये आपके बच्चे के साथ-साथ आपके लिए भी अच्छा है. इससे आपको पोस्ट पार्टम डिप्रेशन से लड़ने में भी मदद मिलती है. इसी बात पर सभी मांओं को मेरा प्यार और सपोर्ट.''

  • 6/7

बता दें कि अंकिता भार्गव और करण पटेल ने साल 2015 में शादी की थी. दोनों ने बेटी मेहर का स्वागत साल 2019 में किया था. इस साल जनवरी में करण और अंकिता, बेटी को पहले वेकेशन के लिए मालदीव लेकर गए थे. 

Advertisement
  • 7/7

फोटोज: @ankzbhargava / @karan9198 / इंस्टाग्राम 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement