Advertisement

टीवी

25 साल की हुईं 'कच्चा बादाम गर्ल', धूमधाम से मनाया जश्न, बॉयफ्रेंड संग हुईं रोमांटिक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • 1/8

'कच्चा बादाम गर्ल' के नाम से मशहूर सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा 25 साल की हो गई हैं. उन्होंने ग्रैंड अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. 

 


Photo: Instagram @anjimaxuofficially

  • 2/8

अंजलि ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं. पार्टी में वो दोस्तों और परिवार संग जश्न में डूबी दिखीं. 

 


Photo: Instagram @anjimaxuofficially

  • 3/8

अंजलि ने दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में बर्थडे केक भी काटा. खास बात ये है कि उनके बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल भी उनके साथ जश्न में डूबे दिखाई दिए. 
 

 


Photo: Instagram @anjimaxuofficially

Advertisement
  • 4/8

बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में अंजलि अरोड़ा अपने बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक होती दिखाई दीं. दोनों ने एक दूजे संग कई पोज भी दिए. अंजलि और आकाश एक दूसरे के प्यार में खोए नजर आए. उनकी केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है. 
 


Photo: Instagram @anjimaxuofficially

  • 5/8

अंजलि अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश लेडी लव के परिवार संग भी खास बॉन्ड शेयर करते दिखे. इससे इतना तो साफ जाहिर है कि अंजलि और आकाश के रिश्ते को परिवार की मंजूरी मिल गई है. फैंस भी दोनों को शादी के जोड़े में देखने के लिए बेताब हैं. 
 


Photo: Instagram @anjimaxuofficially

  • 6/8

अंजलि ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन में जमकर डांस भी किया. वो काफी खुश नजर आईं. उनके चेहरे पर खास ग्लो दिखाई दिया. अंजलि को खुश देखकर फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं. 

 


Photo: Instagram @anjimaxuofficially

Advertisement
  • 7/8

अंजलि के लुक की बात करें तो वो कभी फैंस को निराश नहीं करतीं. बर्थडे पार्टी में एक्ट्रेस शिमरी ड्रेस में सुपर गॉर्जियस लगीं. लाइट मेकअप और ओपन हेयर में अंजलि का टशन देखने लायक था.  


Photo: Instagram @anjimaxuofficially

  • 8/8

अंजलि अरोड़ा जल्द ही फिल्म 'श्री रामायण कथा' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में वो माता सीता के रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म से उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है. 

 


Photo: Instagram @anjimaxuofficially

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement