'कच्चा बादाम गर्ल' के नाम से मशहूर सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा 25 साल की हो गई हैं. उन्होंने ग्रैंड अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.
Photo: Instagram @anjimaxuofficially
अंजलि ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं. पार्टी में वो दोस्तों और परिवार संग जश्न में डूबी दिखीं.
Photo: Instagram @anjimaxuofficially
अंजलि ने दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में बर्थडे केक भी काटा. खास बात ये है कि उनके बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल भी उनके साथ जश्न में डूबे दिखाई दिए.
Photo: Instagram @anjimaxuofficially
बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों में अंजलि अरोड़ा अपने बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक होती दिखाई दीं. दोनों ने एक दूजे संग कई पोज भी दिए. अंजलि और आकाश एक दूसरे के प्यार में खोए नजर आए. उनकी केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है.
Photo: Instagram @anjimaxuofficially
अंजलि अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश लेडी लव के परिवार संग भी खास बॉन्ड शेयर करते दिखे. इससे इतना तो साफ जाहिर है कि अंजलि और आकाश के रिश्ते को परिवार की मंजूरी मिल गई है. फैंस भी दोनों को शादी के जोड़े में देखने के लिए बेताब हैं.
Photo: Instagram @anjimaxuofficially
अंजलि ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन में जमकर डांस भी किया. वो काफी खुश नजर आईं. उनके चेहरे पर खास ग्लो दिखाई दिया. अंजलि को खुश देखकर फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं.
Photo: Instagram @anjimaxuofficially
अंजलि के लुक की बात करें तो वो कभी फैंस को निराश नहीं करतीं. बर्थडे पार्टी में एक्ट्रेस शिमरी ड्रेस में सुपर गॉर्जियस लगीं. लाइट मेकअप और ओपन हेयर में अंजलि का टशन देखने लायक था.
Photo: Instagram @anjimaxuofficially
अंजलि अरोड़ा जल्द ही फिल्म 'श्री रामायण कथा' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में वो माता सीता के रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म से उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है.
Photo: Instagram @anjimaxuofficially