बिग बॉस 14 के एक्स कंटेस्टेंट और लवर्स जैस्मिन भसीन-अली गोनी आए दिन अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती है. अब ये कपल जहां जहां भी जाता है, दोनो की एक साथ एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.
आज जैस्मिन और अली एयरपोर्ट पर नजर आए. इस दौरान जहां जैस्मिन ब्लू कलर के Co-Ord सेट में खूबसूरत लग रही थीं, वहीं अली गोली रिप्ड जिंस और ओवरसाइज्ड टी-शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे.
अली गोनी काफी समय से जम्मू गए हुए थे और आज वे वहां से लौटे हैं और उनको रिसीव करने जैस्मिन एयरपोर्ट पर उनके साथ नजर आईं, जहां दोनों ने एक दूसरे को देखते ही हग किया. अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
आपको बता दें कुछ समय पहले जैस्मिन भी जम्मू से मुंबई लौटी थीं. वे वहां अली के साथ हिल स्टेशन घूमने पहुंची थीं, हालांकि अली को अपने घर जम्मू रुकना पड़ा क्योंकि कपल कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. बता दें कि कपल को अली के घर होम क्वारनटीन किया गया था.
हालांकि कपल ने कोरोना से संक्रमित होने पर जानकारी साझा नहीं की थी. दोनों ने ठीक होने के बाद इस बारे में एक इंटरव्यू में अली और जैस्मिन ने कोविड से पीड़ित होने के अपने अनुभव के बारे में खुलासा किया था.
बिग बॉस से बाहर आने के बाद ये जोड़ी 'तू भी सताया जाएगा' वीडियो सॉन्ग में नजर आई. इसके अलावा ये जोड़ी टोनी कक्कड़ के गाने तेरा सूट में भी साथ नजर आई थी. उनके इन सॉन्ग्स को फैंस ने बेहद पसंद किया था और अपने लाइक्स-कमेंटस द्वारा खूब प्यार भी बरसाया था.
आपको बता दें अली गोनी और जैस्मिन भसीन एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं. दोनों को पिछली बार बिग बॉस 14 में एक साथ देखा गया था, जहां अली दोस्त के रूप में जैस्मिन को सपोर्ट करने गए थे, लेकिन धीरे-धीरे ये दोस्ती कब प्यार में बदल गयी यह ये दोनों भी नहीं जानते.
Picture Credit: योगेन शाह