जैस्मिन भसीन और अली गोनी सालों से रिश्ते में हैं. शादी से पहले वे लोग लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. बहुत अरमानों और इमोशंस के साथ कपल ने अपना नया घर बनाया है. जैस्मिन ने नयनदीप रक्षित को अपना होम टूर दिया है.
Photo: Instagram @jasminbhasin2806
इस घर को जैस्मिन ने डिजाइन किया है. जैस्मिन का ये 4BHK अपार्टमेंट काफी स्पेशियस है. एक्ट्रेस ने बताया शुरुआत में उन्हें ये अपार्टमेंट मिलना मुश्किल हो रहा था. वो चाहती थीं उनका घर कलरफुल, वॉर्म और लाइट होना चाहिए.
Photo: Instagram @jasminbhasin2806
उनके घर में आर्ट, फेथ, सिनेमा और फैमिली लव की झलक देखने को मिलती है. दोनों ने इस घर में अपना-अपना स्पेस क्रिएट किया है. जैस्मिन ने लिव-इन में रहने की वजह भी बताई.
Photo: Instagram @jasminbhasin2806
एक्ट्रेस ने कहा कि वो उन्होंने अपने कई दोस्तों को शादी के बाद अलग होते देखा है. दोस्तों ने उन्हें बहुत डराया कि साथ रहने के बाद चीजें बदल जाती हैं. इसलिए उन्होंने साथ में रहकर अपने रिश्ते को टेस्ट करने के बारे सोचा.
Photo: Instagram @jasminbhasin2806
जैस्मिन ने बताया कि ये घर ढूंढने में उन्हें 8 महीने लगे थे. उनके घर में एक कॉफी कॉर्नर भी है. ये जैस्मिन का आइडिया था. ये उनका फेवरेट कॉर्नर है. अली ने अपने पुराने घर की कुछ चीजों को नए घर में सजाया हुआ है.
Photo: Instagram @jasminbhasin2806
अली और जैस्मिन अलग-अलग धर्मों से हैं. जैस्मिन ने बताया कि हम दोनों अपने कल्चर और फैमिली से बेहद प्यार करते हैं. उनके रिश्ते में धर्म को लेकर कभी कोई बात नहीं होती है. अली हर चीज को एक्सेप्ट करते हैं.
Photo: Screengrab
वो कहती हैं- प्यार आपको साथ लाता है. उनके घर में एक स्पेशल कॉर्नर है, जो उनके फेथ को दिखाता है. इस स्पेशल कॉर्नर में एक खास टेबल लगी है उसमें गुरु नानक की फोटो रखी है. उसके बगल में कुरान की आयतें रखी हैं.
Photo: Screengrab
जैस्मिन ने कहा कि ये टेबल उनके यूनियन को दर्शाता है. एक कॉर्नर है जिसमें दोनों के अवॉर्ड रखे गए हैं. एक वॉल पर फैमिली फोटोज लगी हैं. जैस्मिन ने बताया कि वो अली की फैमिली को पहले से जानती थीं. अली की फैमिली संग उनके अच्छे रिश्ते हैं.
Photo: Instagram @jasminbhasin2806
जैस्मिन ने घर की दीवारों को भरा नहीं है. वो नहीं चाहती घर हैवी फील करे. वो और अली अक्सर शाम में बालकनी में बैठते हैं. जब वो खुश होती हैं तो अली के रूम में जाती हैं. जैस्मिन के रूम में फेमिनिन थीम की झलक दिखती है. उनके बेडरूम में मल्टीपल कलर्स हैं.
Photo: Instagram @jasminbhasin2806