Advertisement

टीवी

कुमार सानू संग रिश्ते पर बोले जान कुमार, क्यों 27 सालों से नहीं रखा रिश्ता...

aajtak.in
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • 1/10

कुछ समय पहले बिग बॉस 14 के घर में नेपोट‍िज्म के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया था. शो में एक टास्क के दौरान राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू पर नेपोट‍िज्म का प्रोडक्ट होने के आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि जान नेपोट‍िज्म की वजह से घर में आया है. इस मुद्दे पर जान ने अपनी बात रखी थी. सलमान खान ने भी राहुल को काफी सुनाया था. अब घर से एव‍िक्ट होने के बाद जान ने इस मामले पर बातचीत की है.

  • 2/10

एक इंटरव्यू में जान ने नेपोट‍िज्म मामले पर खुलकर बात की. इससे पहले बता दें जान ने शो में अपने पिता सिंगर कुमार सानू और मां रीटा के रिलेशन पर भी बोला था. उन्होंने कहा था कि उनके पिता भले ही देश के जाने माने सिंगर हैं लेक‍िन पिछले 27 सालों से वे अपने पिता कुमार सानू के साथ संपर्क में नहीं हैं. वे आज जो भी हैं अपनी मां रीटा के सपोर्ट की वजह से हैं.  

  • 3/10

अब जान ने नेपोट‍िज्म पर ये कहा- 'हम तीन भाई हैं. मां रीटा भट्टाचार्या ने हम तीनों को अकेले पाला है. मेरे पिता कभी मेरी जिंदगी का हिस्सा नहीं रहे हैं. मुझे नहीं पता क‍ि क्यों उन्होंने कभी मेरा सपोर्ट नहीं किया या मुझे प्रमोट नहीं किया, ये आप उनसे पूछ सकते हैं. इंडस्ट्री में कई सेलेब्स हैं जिनका डिवोर्स हुआ और दूसरी शादी हुई. वे अपनी एक्स-वाइफ से बात नहीं करते पर वे कभी अपनी पहली शादी से हुए बच्चों को सपोर्ट करने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने हमेशा अपने बच्चों की जिम्मेदारी ली है'. 

Advertisement
  • 4/10

'लेक‍िन मेरे केस में मेरे पिता कुमार सानू ने हमसे कोई संपर्क नहीं रखा. शुरुआत में उन्होंने मेरी परवर‍िश का एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर अपलोड किया था और उसके बाद मेरे काम को सपोर्ट करते हुए एक वीड‍ियो डाला था. तो मुझे लगता है उनके दिल में मेरे लिए मिक्स फीलिंग्स हैं. और मुझे लगता है कि ये मेरी जवाबदेही है'. 

  • 5/10

'मुझे ये भी लगता है कि किसी पिता का अपने बच्चों के प्रति नाराजगी इतने लंबे समय के लिए सही नहीं है. पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं पर अध‍िकतर कपल्स ने ये कभी नहीं सोचा कि उनके बच्चों को इसका फल भुगतना पड़े. इसल‍िए मुझे ये अजीब लगता है जब लोग मुझे नेपोट‍िज्म का प्रोडक्ट कहते हैं. मैंने अपना रास्ता खुद बनाया है और आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा'. 

  • 6/10

बिग बॉस 14 में जान पर हमेशा उंगली उठी क‍ि वो अपनी रियल पहचान सामने नहीं ला रहा है. वो निक्की तंबोली के सहारे आगे बढ़ रहा है. इस सवाल पर जान ने कहा- 'ऐसा इसल‍िए क्योंकि मैं थोड़ा डरा हुआ था, नासमझ था और मुझे लगता था कि मुझे घर में बाकी लोगों के साथ एडजस्ट कर खुद की मौजूदगी बनानी होगी. मैं दूसरों के साथ अच्छा बर्ताव करता था और हर किसी से दोस्ती रखता था इसल‍िए लोगों ने सोचा क‍ि मैं खुद का स्टैंड नहीं लेता या मेरी खुद की पहचान नहीं है. अगर शो में नजर आने के लिए मुझे हर किसी से लड़ते रहना होगा तो सॉरी मैं ऐसा नहीं कर सकता. घर में आने वाले हर कंटेस्टेंट को लगता है कि लड़ाई-झगड़ा कर ड्रामा कर ही उन्हें ब्राउनी प्वाइंट्स मिलेंगे'.

Advertisement
  • 7/10

शो में निक्की तंबोली और एजाज खान के साथ जान की बॉन्ड‍िंग काफी अच्छी रही. हालांकि कई बार वे निक्की के खिलाफ भी बोले और एजाज संग बहसबाजी भी की. लेक‍िन इन सबके बावजूद जान दोबारा उन्हीं के साथ बात करते नजर आए. घर से एव‍िक्ट होने के बाद निक्की और एजाज के प्रति जान ने अपना नजर‍िया साझा किया. 

  • 8/10

उन्होंने कहा- 'निक्की अटेंशन चाहती है और इसके लिए वह कुछ भी करेगी. मुझे किस करना भी उनका पब्ल‍िस‍िटी टैक्ट‍िक था ताकि वे लाइमलाइट में बनी रहें. उनके पास कोई एजेंडा नहीं है सिवाय अटेंशन लेने के.'

  • 9/10

वहीं एजाज के लिए जान ने कहा- 'एजाज एक अच्छे इंसान हैं पर शो में मुझे लगता है कि एजाज को इस बात का डर है कि अगर उन्होंने खुद पर से फोकस हटाया तो वे ब्राउनी प्वाइंट्स हार जाएंगे. वरना कौन सुबह 5 बजे उठता है और देखता है कि बाकी लोगों के सामान ठीक जगह पर हैं ना. इसल‍िए शो में वे एक अलग इंसान हैं जो अपना गेम खेल रहा है और कभी कभी काफी अग्रेस‍िव हो जाता है'. 

Advertisement
  • 10/10

बिग बॉस के घर में अली गोनी के साथ भी जान की अच्छी दोस्ती दिखी. इसपर जान ने कहा कि अली को लगता है कि वह बहुत शानदार है और हर मसले को सुलझा लेगा, पर उसके ये पैंतरे काम नहीं आने वाले. वहीं मुझे लगता है कि पव‍ित्रा पुनिया अपना खेल बहुत ही अच्छे से खेल रही हैं और वे एजाज के साथ टॉप-5 में होंगी'. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement