Advertisement

टीवी

कानपुर का लड़का कैसे बना TV का सुपरस्टार, सलमान खान का जीता दिल, मिलेगी बिग बॉस की ट्रॉफी?

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • 1/9

बिग बॉस फिनाले की गिनती शुरू हो चुकी है. इस रविवार शो को उसका विनर मिल जाएगा. टेलीविजन के सुपरस्टार गौरव खन्ना फिनाले में पहुंच चुके हैं. बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के लिए उन्हें प्रणित मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट जैसी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को हराना होगा. गौरव की किस्मत में ट्रॉफी है या नहीं, वो पता नहीं. पर हां उनकी जर्नी कमाल की रही है. 

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

 

  • 2/9

बिग बॉस फिनाले से पहले गौरव की उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी पर नजर डाल लेते हैं. गौरव कानपुर के रहने वाल हैं. उन्होंने सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल से अपनी स्कूलिंग की थी. मुंबई से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री ली. एक्टर बनने से पहले वो आईटी इंडस्ट्री का हिस्सा थे. 


PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

  • 3/9

अपने लुक्स और स्किल्स की वजह से उन्होंने एक्टिंग में एंट्री लेने का मन बनाया. किस्मत उनके साथ थी और उन्हें 'सिद्धांत' शो से इंडस्ट्री में कदम रखने का मौका मिला. पर फैन्स का असली प्यार उन्हें 'ये प्यार न होगा कम' शो से मिला. इस सीरियल में उनकी लीड एक्ट्रेस यामी गौतम थीं. शो की कहानी लखनऊ के दो प्यार करने वालों पर आधारित थी. शो में यामी और गौरव की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. 

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

Advertisement
  • 4/9

'ये प्यार न होगा कम' से गौरव को रातोरात स्टारडम मिला और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. गौरव ने 'सीईडी', 'कुमकुम', 'संतान', 'कॉमेडी क्लास', 'तेरे बिन' और 'नच ले विद सरोज खान' जैसे तमाम शोज में काम किया. गौरव का स्टारडम ऊंचाईयों पर था. इस बीच उनकी जिंदगी में कई मुश्किलों ने दस्तक दी. गौरव इतना परेशान थे कि एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था. 


PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

  • 5/9

गौरव शो में ये बता चुके हैं कि उन्हें अपनों से बहुत धोखे मिले हैं. उनके करीबी दोस्त ने उनके साथ फ्रॉड किया था, जिसके बाद उनके लिए संभालना काफी मुश्किल रहा. मुश्किल दौर में उन्हें पत्नी आकांक्षा चमोला का सपोर्ट मिला. आकांक्षा उम्र में गौरव से 9 साल छोटी हैं, लेकिन मुश्किल वक्त में उन्होंने उम्र से ज्यादा समझदारी दिखाई. गौरव को सपोर्ट करने के लिए आकांक्षा ने भी कई सपने कुर्बान किए. 

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

  • 6/9

एक्टर की जिंदगी से बुरे वक्त के बादल छंटे और उन्हें 'अनुपमा' सीरियल में काम करने का मौका मिला. जो गौरव कहीं गुम से थे वो 'अनुपमा' सीरियल से लाइमलाइट में आ गए. 'अनुपमा' में उन्होंने एक आदर्श पति का रोल निभाया और लोगों का दिल जीत लिया. लोगों का दिल जीतने के बाद उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टर शेफ 2025 ट्रॉफी भी जीती. 


PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
 

Advertisement
  • 7/9

गौरव ना सिर्फ ऑन स्क्रीन, बल्कि ऑफ स्क्रीन भी एक आदर्श पति हैं. आकांक्षा, गौरव के लुक्स पर फिदा थीं. गौरव भी पहली नजर में आकांक्षा पर दिल हार बैठे थे. इसलिए बिना देरी किए उनसे शादी कर ली. शादी के कई साल बाद भी आकांक्षा मां बनने के लिए रेडी नहीं हैं. गौरव पापा बनना चाहते हैं, लेकिन अपनी ख्वाहिशों के लिए उन्होंने पत्नी को मां बनने के लिए फोर्स नहीं किया. 


PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
 

  • 8/9

गौरव ने ये जरूर कहा कि वो पापा बनना चाहते हैं, लेकिन आकांक्षा से ये नहीं कहा कि मेरे लिए तुम्हें मां बनना पड़ेगा. गौरव बिग बॉस में भी अपने शांत स्वभाव के लिए जाने गए. कितने ही झगड़े क्यों ना हों, लेकिन गौरव ने कभी अपना आपा नहीं खोया. उन्होंने हमेशा समझदारी से काम लिया, जिसकी सलमान खान ने तारीफ भी की. 

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

  • 9/9

सलमान शो में गौरव को फिल्म ऑफर कर चुके हैं, जो किसी भी एक्टर के लिए बड़ी बात है. सोशल मीडिया पर शोर है कि बिग बॉस विनर गौरव होंगे. देखते हैं कि गौरव पर लगाया गया फैन्स का ये दांव कितना सही होता है. 


PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement