Advertisement

टीवी

हिना खान को याद आया कान्स डेब्यू, फैंस का ऐसे किया धन्यवाद

aajtak.in
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने पिछले साल कान्स फिल्म फेस्ट‍िवल में श‍िरकत की थी. यह कान्स में उनका डेब्यू था. कान्स में हिना के हिस्सा लेने से उनके फैंस भी बेहद खुश थे. फैंस की यह खुशी लाजिमी भी थी क्योंकि कान्स जैसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल में चुनिंदा लोगों को ही भाग लेने का मौका मिलता है. इस दिन को याद कर हिना ने कुछ खास शेयर किया है.

 

  • 2/8

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसके साथ उन्होंने फैंस को एक थैंक्यू नोट भी लिखा है. उन्होंने वीडियो में अपनी पहली सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से लेकर कान्स तक के सफर की झलक पेश की है.

 

  • 3/8

बैकग्राउंड में वे खुद भी एक टीवी शो से लेकर इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल तक के अपने सफर का जिक्र कर रही हैं. उन्होंने खुद में किए बदलाव और संघर्ष के बारे में बताया.

Advertisement
  • 4/8

हिना ने नोट में लिखा- 'किसी चीज की अगर परख ना हो तो वह कुछ भी नहीं रह जाता है. इसलिए हर चीज की परख के लिए उस चीज की पहचान जरूरी है. मैंने अपने हर रोल में बेस्ट देने की कोश‍िश की. मैंने हर कैरेक्टर को निभाया. रास्ता बनाने के लिए, स्टीरियोटाइप्स तोड़ने के लिए, दक‍ियानुसी नियमों को तोड़ने के लिए और हर मुमकिन चीज के बीच आने वाली रुकावटों को तोड़ने की पूरी कोश‍िश की. और जब तक इस धरती पर हूं तब तक ऐसा करती रहूंगी.'

 

  • 5/8

'लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाती अगर आपने मेरे काम को और मेरी कोश‍िशों को पहचाना नहीं होता. आपने इसे मुमकिन बनाया. आप मेरे साथ हर कदम पर चलते रहे. आपने मेरे बदलावों को खुले दिल से अपनाया. मैंने जिस जोख‍िम को उठाया उसे आपने गले से लगाया और आप ही ने मुझे प्रेरित किया.'  

 

  • 6/8

'और मैं वादा करती हूं कि ऐसा करती रहूंगी...ठीक वैसे ही जैसे मैंने अपने पहले ऑडिशन के वक्त किया था...ठीक वैसे ही जैसे एक साल पहले मैंने कान्स में किया था. मैं चलती रहूंगी. मैं आगे बढ़ती रहूंगी.'

 

Advertisement
  • 7/8

बता दें हिना खान ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. इस शो ने उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई. इसके बाद वे कसौटी जिंदगी की 2 में नेगेट‍िव रोल में नजर आईं. इसी दौरान उन्होंने कुछ शॉर्ट फिल्म्स में भी काम किया. कान्स में उनकी शॉर्ट फिल्म 'लाइन्स' की स्क्रीनिंग हुई थी. उनकी फिल्म हैक्ड इस साल रिलीज हुई है.

 

  • 8/8

प्रोफेशनल लाइफ के अलावा हिना अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी लोगों के साथ शेयर करती रहती हैं. बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ हिना अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement