एक्टर्स को अक्सर अपनी नौकरी की अनिश्चितता के चलते मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं. लेकिन अब गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा फेम एक्ट्रेस रश्मि गुप्ता ने बताया है कि किस तरह उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उनकी नौकरी में कोई निश्चितता नहीं थी.
गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में सरस्वती जिंदल का किरदार निभाने वाली रश्मि गुप्ता ने बताया कि इस घटना को दो साल से ज्यादा वक्त हो गया है. हालांकि वो अभी भी उस तकलीफ को भूली नहीं हैं.
रश्मि ने बताया कि उस घटना के बाद अब उन्हें किसी के भी साथ प्यार में पड़ने से डर लगता है. स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में रश्मि ने कहा, "जब मैंने टीवी शो ये वादा रहा जॉइन किया तब मैं मुंबई में नई थी."
रश्मि ने कहा, "उस लड़के ने 2 महीने तक मुझे फॉलो किया था ताकि वो मेरे साथ रिलेशनशिप में आ सके. शुरू में मैं थोड़ी जिद्दी थी लेकिन बाद में हम बात करने लगे. क्योंकि शो में चल रहे ट्रैक के लिहाज से वो मेरे अपोजिट था तो हमारे कई सीन साथ में होते थे."
रश्मि ने बताया कि धीरे-धीरे उसका कॉन्फिडेंस बढ़ा. उसने रश्मि से कहा कि वो उन्हें पसंद करता है और दोनों ही उत्तर प्रदेश से हैं, तो हमारे परिवारों को कोई दिक्कत भी नहीं होगी.
रश्मि ने कहा, "मुझे पता चला कि वो किसी और के साथ है जिसे लेकर मैंने उससे सवाल-जवाब किए. जिसके जवाब में उसने कहा कि वो उसके साथ नहीं होना चाहता है लेकिन पिछले सात सालों में वो इस सबसे बाहर नहीं आ सका है."
रश्मि ने बताया कि दोनों ने कुछ 6 महीने से बातें करनी बंद कर दीं लेकिन एक दिन वो अपने परिवार के साथ सेट पर आया और मुझे उनसे मिलवाया. उसने कहा कि किसी तरह उसने अपने परिवार को मनाया है. मैं मान गई और हमारा रिश्ता फिर शुरू हो गया."
रश्मि ने बताया कि तकरीबन 6 महीने बाद जब चीजें ठीक चल रही थीं तो हमारे शो के 100वें एपिसोड पर वो अपनी एक्स को लेकर पार्टी में आया. वो हर किसी से उसे ये कहकर मिलवा रहा था कि ये मेरी गर्लफ्रेंड हैं. तब मैं पूरी तरह टूट गई. हालांकि उसने बाद में मुझे फिर से अलग-अलग तरह की कहानियां सुनाईं और मैंने फिर से उस पर यकीन कर लिया क्योंकि मैं उसे तब तक बहुत प्यार करने लगी थी.
रश्मि ने बताया कि अंत में उन्हें पता चला कि वो चीट कर रहा था. आज वो शादीशुदा है. रश्मि ने दोनों के अलग होने की वजह भी बताई उन्होंने कहा, "वो बोला कि मैंने उसे इसलिए चुना है क्योंकि तुम एक एक्ट्रेस हो और एक्टर्स की जॉब बड़ी अनिश्चित होती है. आज तुम्हारे पास काम है कल नहीं होगा. जबकि वो लगातार पैसा कमाती है."