न्यूली वेड गौहर खान हैप्पी स्पेस में हैं. जैद दरबार संग शादी के बाद वो अच्छा समय बिता रही हैं. शादी के दो दिन बाद ही एक्ट्रेस काम पर चली गई थीं. अब एक्ट्रेस काम से वापस अपने ससुराल आ गई हैं. ससुराल में गौहर का बड़े ही शानदार तरीके से स्वागत हुआ.
गौहर खान ने इसकी एक झलक फैंस के साथ शेयर की है. फोटो में गौहर व्हाइट टीशर्ट और ब्लू जॉगर्स पहने दिख रही हैं. वो फेयरी स्टाइल में ड्रेसअप हुई हैं. उन्होंने शिमरी विंग्स, खूबसूरत टियारा और मैजिक स्टिक कैरी किए है.
पूरे गेटअप में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर गौहर ने बूमरैंग वीडियो शेयर किया है. लिफ्ट से फोटो शेयर करते हुए गौहर ने लिखा- दुल्हन का बेस्ट वेलकम. थैंक्यू मेरा ससुराल. आई लव यू ऑल.
इसी के साथ गौहर ने सभी फैमिली मेंबर को टैग किया. बता दें कि गौहर शाद के तुरंत बाद ही शूटिंग के चलते लखनऊ चली गई थीं.
गौहर और जैद की शादी की 25 दिसंबर को सम्पन्न हुई. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. निकाह के बाद उनका रिसेप्शन भी काफी चर्चा में रहा.
गौहर खान और जैद स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया था. दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.
जैद दरबार डांसर और कोरियोग्राफर हैं. गौहर संग उनके डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. गौहर और जैद की जोड़ी मेड फॉर इच अदर लगती है.
फोटोज- गौहर खान इंस्टाग्राम