Advertisement

टीवी

बिग बॉस में पागलपंती: एजाज ने लगाई रेड लिपस्ट‍िक, रूबीना बनी जोकर

aajtak.in
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस 14 में मंगलवार का एप‍िसोड काफी मजेदार रहा. जहां एक ओर कंटेस्टेंट्स टास्क जीतने के लिए एक दूसरे से भ‍िड़ते नजर आए, वहीं दूसरी ओर फनी गेटअप्स में भी उनका मजेदार साइड देखने को मिला. शो में सीन‍ियर्स को खुश करने के लिए कंटेस्टेंट्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इस दौरान एजाज खान से लेकर अभ‍िनव शुक्ला तक, हर कोई सीन‍ियर्स के कहे अनुसार गेटअप बदलते दिखे. 

वैसे कंटेस्टेंट में ये जोश वीकेंड का वार में सलमान से पड़ी डांट के बाद देखने को मिल रहा है. टास्क में अब तक सुस्त रहने वाले कंटेस्टेंट फुल मस्ती धमाल करते नजर आ रहे हैं. 

  • 2/7

अभ‍िनव शुक्ला को भी पत्नी रुबीना दिलैक का गाउन पहनने को कहा गया था. उन्होंने इसे पूरा करते हुए एजाज के साथ ठुमके भी लगाए. 
 

  • 3/7

रुबीना दिलैक से तो सीन‍ियर्स काफी खुश हुए. उन्हें जोकर की तरह मेकअप करने को कहा गया. रुबीना ने इस आदेश को पूरा करते हुए खुद को क्लाउन के रूप में पेश किया. वे पूरी टास्क के दौरान क्लाउन के गेटअप में नजर आईं. 
 

Advertisement
  • 4/7

राहुल वैद्य ने भी अपने डांस से सीन‍ियर्स और फैंस का दिल जीता. वे प्रिंटेड ड्रेस पहनकर डांस करते दिखे. उन्होंने डांस करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला को मनाने की कोश‍िश की. 
 

  • 5/7

जान कुमार सानू ने भी अपनी ओर से सीन‍ियर्स को खुश करने की पूरी कोश‍िश की. गौहर ने उन्हें क्लीव शेव होने को कहा जिसके बाद जान ने अपनी दाढ़ी और मूछ पूरी तरह शेव कर लिए. इससे पहले भी वे घर के अंदर आने के लिए मोहोक कट हेयरस्टाइल करवा चुके हैं.  
 

  • 6/7

जैस्मिन भसीन को भी गौहर ने लड़कों की तरह आई ब्रो बनाने को कहा. इसपर जैस्मिन ने सीन‍ियर के ऑर्डर को फॉलो करते हुए अपनी आईब्रोज लड़कों की तरह बनाए. 
 

Advertisement
  • 7/7

एजाज खान को टास्क के अंतर्गत गौहर खान ने पव‍ित्रा पुन‍िया का गाउन पहनने को कहा. गाउन में डांस करने के बाद एजाज को रेड लिपस्ट‍िक भी लगाने को कहा गया. रेड लिपस्ट‍िक में एजाज बेहद फनी नजर आए. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement