Advertisement

टीवी

BB OTT: डिप्रेशन, बॉडी इमेज इश्यू का सामना कर चुकी हैं नेहा भसीन, बोलीं- लगा था नहीं बचूंगी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • 1/9

बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट नेहा भसीन का नाम कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है. बिग बॉस में एंट्री से पहले शो में जाने को लेकर नेहा ने इंटरव्यू में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें दूसरों से साथ अपना बेड शेयर करने में दिक्कत है. इसके अलावा उन्होंने अपनी मेन्टल हेल्थ पर भी खुलासे किए. 

  • 2/9

नेहा भसीन ने बताया कि कैसे अपने करियर की शुरुआत में वह बुरे दिनों से गुजरी थीं और उन्हें लगता था कि वह नहीं बच पाएंगी. टाइम्स नाउ के साथ बातचीत ने नेहा भसीन ने बताया कि उनके करियर के शुरूआती 10 साल ऐसे ही रहे हैं. 

  • 3/9

नेहा भसीन ने कहा, ' मुझे इसके बारे में बात करने में लम्बा समय लगा था. हां, मेरा बुरे समय से गुजरी हूं. मुझे लगता था मैं सर्वाइव नहीं कर पाऊंगी. मुझे लगता था कि मैं नहीं बच पाऊंगी, अपने करियर में ही नहीं जिंदगी में भी. मुझे इसलिए लगता था कि मैं जिंदगी में नहीं बचूंगी क्योंकि यह बहुत दर्दनाक था.'

Advertisement
  • 4/9

नेहा भसीन ने बताया कि वह डिप्रेसिव, थेरेपी, बुलिमिया और बॉडी इमेज इश्यू के लंबे साइकिल से गुजरी हैं. नेहा के मुताबिक, महिलाओं को जिंदगी में कई ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. 

  • 5/9

नेहा भसीन ने कहा, 'मैं यहां वुमन कार्ड नहीं खेल रही हूं. लेकिन खासकर जब आप एक ऐसी महिला हो जो अपने माइंडसेट और बॉडी से नहीं डरती, आपको पता होता है कि लोगों को आपका खुश रहना नहीं पसंद. और यह सबसे आसान टारगेट है.'

  • 6/9

बता दें कि नेहा भसीन बिग बॉस ओटीटी में जाने का ऐलान करने वाली पहली सेलिब्रिटी थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपना बेड शेयर करना पसंद नहीं है. अगर उन्हें ऐसा करना पड़ा तो उन्हें अच्छा नहीं लगेगा. 

Advertisement
  • 7/9

रविवार शाम नेहा भसीन ने बिग बॉस ओटीटी में अपने गाने 'धुनकी' पर परफॉर्म कर एंट्री ली. करण जौहर को उनका अंदाज काफी पसंद आया. इसके अलावा नेहा भसीन अपने पैर में फ्रैक्चर लेकर पहुंची हैं, जिसको लेकर करण परेशान नजर आए.

  • 8/9

6 हफ्तों तक वूट पर चलने वाले शो में नेहा भसीन का अलग रूप फैंस को देखने मिलने वाला है. नेहा भसीन का कनेक्शन सिंगर मिलिंद गाबा के साथ बना है. अगर दोनों इस कनेक्शन को बरकरार नहीं रख पाते तो उन्हें शो के फाइनल में एंट्री नहीं मिलेगी.

  • 9/9

फोटो सोर्स: नेहा भसीन ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement