Advertisement

टीवी

टीवी की बहू का बिग बॉस में दिखेगा बोल्ड अवतार! जानें कौन है नेहा मार्दा?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस में इस बार धमाल होने वाला है. टीवी से पहले शो ओटीटी पर आएगा. दो कंटेस्टेंट्स नेहा भसीन और जीशान के नाम कंफर्म हो गए हैं. वहीं कई पॉपुलर स्टार्स के नाम की चर्चा है. इस लिस्ट में बालिका वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मार्दा का नाम भी है.
 

  • 2/8

रिपोर्ट्स हैं कि नेहा का नाम बिग बॉस ओटीटी के लिए फाइनल हो गया है. खबर के मुताबिक पहले नेहा के बिग बॉस 15 में जाने को लेकर बात चल रही थी लेकिन अब वो बिग बॉस ओटीटी में नजर आएंगी. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं नेहा की करियर जर्नी पर... 

  • 3/8


नेहा मार्दा को पहली बार पहचान तब मिली जब वो Boogie Woogie में नजर आईं और उन्होंने ये शो तीन बार जीता. एक बार वो शो में जज बनकर भी आईं. नेहा का पहला प्यार डांस है.
 

Advertisement
  • 4/8

2005 में उन्होंने साथ रहेगा ऑलवेज से एक्टिंग डेब्यू किया था. शो ऑफ एयर होने के बाद उन्होंने घर एक सपना में श्रुति का रोल अदा किया. 2006 में वो जीटीवी के शो ममता में काम करती दिखीं.
 

  • 5/8

नेहा पर्दे पर संस्कारी बहू के रोल निभा कर फेमस हुईं. मगर रियल लाइफ में वो काफी ग्लैमरस हैं. बता दें कि नेहा ने Ssshhhh...Koi Hai में एपिसोडिक अपीरियंस दी थी. इसके अलावा वो एकता कपूर के शो Kahe Naa Kahe में नजर आईं.

  • 6/8


उनके लिए ब्रेकथ्रो शो साबित हुआ बालिका वधू. इस शो में वो गहना के रोल में थी, जिसकी शादी अपनी उम्र से दोगुनी उम्र के इंसान से शादी हो जाती है. शो में उनका लीड रोल नहीं था, लेकिन काफी अहम था और हिट भी बहुत हुआ.
 

Advertisement
  • 7/8


2009 में उन्होंने शो जो इश्क की मर्जी वो रब की मर्जी में लीड रोल निभाया. इस शो में वो नील भट्ट के अपोजिट रोल में थीं. उन्होंने निगेटिव रोल भी किए. वो  Shraddha नाम के शो में दिखी थीं.
  

  • 8/8

नेहा को एक हजारों में मेरी बहना है, देवों के देव महादेव, झलक दिखलाजा, पिया अलबेला, लाल इश्क, क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी जैसे में देखा गया. उनका शो डोली अरमानों की भी काफी हिट रहा. अब टीवी की इस बहू को बिग बॉस ओटीटी में देखा जाएगा. बिग बॉस ओटीटी इस बार काफी बोल्ड होने जा रहा है. देखना मजेदार होगा शो में नेहा कैसा परफॉर्म करती हैं.

 

फोटोज- नेहा मार्दा इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement