Advertisement

टीवी

बिग बॉस: निक्की-देवोलीना की कैटफाइट, दी थप्पड़ मारने की धमकी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस के घर में रिश्तों के समीकरण बदलने में देर नहीं लगती है. देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में कई मौकों पर ऐसे झगड़े देखने को मिले हैं जहां पर निजी हमले भी हुए और भाषा की मर्यादा भी टूटती दिखी.
 

  • 2/8

अब हाल ही में निक्की तंबोली और देवोलवीना के बीच बड़ी लड़ाई छिड़ गई. जो मामला पहले सिर्फ एक दूसरे को ऊटपटांग नामों से बुलाने तक सीमित दिख रहा था, कुछ ही देर में एक दूसरे की मारने की बातें कही जाने लगीं.
 

  • 3/8

बुधरवार के एपिसोड में देवोलीना, निक्की को नल्ली, तो कभी फ्लिपर कहकर चिढ़ाती रहीं. ये सुन निक्की ने ऐसा तंज कसा कि देवोलीना भी हैरान रह गईं. निक्की ने सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ा मुद्दा उठा दिया. 
 

Advertisement
  • 4/8

निक्की ने कहा- मैं तुम से तो बहुत बेहतर हूं. कम से कम मैं तुम्हारी तरह दूसरों पर मी टू के तहत झूठे आरोप तो नहीं लगाती. निक्की का इतना कहना ही देवोलीना को नाराज कर गया.

  • 5/8

निक्की के तंज पर देवोलीना ने पलटवार करते हुए कहा- ये ना तू अपने बॉयफ्रेंड्स के सामने करना. अब देवोलीना ने ये बयान जान कुमान सानू को लेकर कहा था.

  • 6/8

देवोलीना यहीं नहीं रुकी. उन्होंने निक्की को थप्पड़ मारने की भी चेतावनी दे डाली. वे लगातार कहती रहीं कि वीकेंड का वार पर पूरा हिसाब लेंगी. वे सलमान के सामने ये मुद्दा उठाएंगी.

Advertisement
  • 7/8

अब इतना कहने के बाद भी ये विवाद ठंडा नहीं पड़ा बल्कि दोनों एक दूसरे पर और ज्यादा हमले करते रहे. इसके बाद दूसरे घरवालों को लड़ाई रोकने के लिए बीच में आना पड़ा.

  • 8/8

मालूम हो कि देवोलीना इस समय गेम में एजाज खान की जगह आई हैं. वे एजाज के लिए ही ये गेम खेल रही हैं. खबरें हैं कि एजाज जल्द शो में वापसी कर सकते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement