Advertisement

टीवी

मौनी का सलमान संग डांस, कंटेस्टेंट्स को मिली सजा, इस बार वीकेंड का वार है खास

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस के घर में कभी लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं तो कभी मस्ती की ऐसी डोज मिल जाती है कि सभी हंसने को मजबूर हो जाते हैं. रविवार के वीकेंड का वार पर काफी धमाल होने वाला है.

  • 2/7


टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय देश के सबसे बड़े रियलिटी शो पर बतौर गेस्ट आने वाली हैं. अब गेस्ट बन आई हैं इसलिए सलमान संग उनकी केमिस्ट्री भी देखने को मिल जाएगी.

  • 3/7

मेकर्स की तरफ सोशल मीडिया पर एक प्रोमो शेयर किया गया जिसमें मौनी, सलमान खान संग शानदार डांस कर रही हैं. दोनों ओढ़नी गाने पर थिरकते दिख रहे हैं.

Advertisement
  • 4/7

एक तरफ मौनी की अदाएं फैन्स का दिल बहला रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ सलमान भी उन्हें ही कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. एक्टर का वो प्रयास भी काफी क्यूट लग रहा है.

  • 5/7

वैसे मौनी ने इस बार सिर्फ डांस करने  लिए एंट्री नहीं ली है, बल्कि वे हर उस कंटेस्टेंट को सजा देने आई हैं जो झूठ बोलता है. वीडियो में दिख रहा है कि एक-एक कर घरवालों को डासिंग बुल पर बैठाया जा रहा है.

  • 6/7

अगर वे झूठ बोलते हैं तो सीधे उस बुल से नीचे गिर जाते हैं. अब वीडियो में देख तो ये टास्क मजेदार लग रहा है. लेकिन जैसे सवाल पूछे जा रहे हैं, उसे देख कहा जा रहा है कि आने वाले एपिसोड्स में इस पर बवाल होता दिख जाएगा.

Advertisement
  • 7/7

वैसे वायरल प्रोमो में अली गोनी और देवोलीना को दूसरे घरवालों का इंटरव्यू लेते भी देखा जाएगा. उस इंटरव्यू के दौरान ही राहुल कह देंगे कि वे रुबीना से शादी करना चाहते हैं, राखी को डेट करेंगे और अर्शी को मार देंगे.

Photo Credit- Mouni Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement