Advertisement

टीवी

BB 14: सिगरेट को लेकर घर में जमकर हंगामा, घंटोंं भूखे रहे घरवाले, फिर हुआ ये

aajtak.in
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस 14 के सोमवार के एप‍िसोड में जान कुमार सानू, नैना सिंह और एजाज खान के बीच बहस नजर आई. नैना को ग्रीन टी देने के कारण कैप्टन एजाज ने जान के लग्जरी आइटम्स स्टोर रूम में रखवा दिए. लेक‍िन इसी के साथ एजाज ने नैना के सिगरेट्स भी जान को दे दिए और सिर्फ जान को उसे लौटाने की इजाजत दी. जान नैना को सिगरेट ना देने में अड़ गया और उसे काफी परेशान किया. लेक‍िन नैना को यूं परेशान करने के पीछे जान का नहीं बल्क‍ि एजाज का हाथ था.
 

  • 2/8

नैना, एजाज से बहस करने लगती हैं कि सिगरेट लग्जरी आइटम नहीं है इसल‍िए उसे वो लौटा दें. एजाज कहते हैं कि वो जान के पास है उसी से ले ले. जबकि जान सिगरेट वापस करने से मना कर देता है. 
 

  • 3/8

जान कहता है कि उसे वो एजाज ने दिया है और कहा है कि उसकी मर्जी होगी तो वो नैना को सिगरेट लौटा देगा. जान नैना को सिगरेट लौटाना नहीं चाहता है. हालांकि उसके पास कोई वजह नहीं होती पर फिर भी वह सिगरेट लौटाने से मना करता रहता है.
 

Advertisement
  • 4/8

इसके बाद नैना भी गुस्से में आकर कह देती हैं वो खाना नहीं बनाएंगी. हालांकि बाद मेंमें नैना जान और एजाज को छोड़कर बाकी घरवालों के लिए खाना बनाती हैं. एजाज नैना को फटकारते हुए कहते हैं 'आप अपनी ड्यूटी नहीं करेंगी'. नैना भी जवाब में ड्यूटी करने से मना कर देती हैं.   
 

  • 5/8

सिगरेट छ‍ीन लेने के कारण नैना जान से तो नाराज होती ही हैं, वहीं वे ये भी कहती हैं क‍ि इन सबके पीछे एजाज का प्लान है. राहुल वैद्य से बात करते वक्त नैना कहती हैं- 'एजाज ने अपनी फितरत दिखा दी. ये आइड‍िया यूं ही नहीं आता. ये आपने पूरा प्लान किया होगा. ये आइड‍िया जान का नहीं है, ये एजाज का प्लान है. ' 

  • 6/8

इस झड़प के बाद एजाज, निक्की और जान से बात करने बाहर चले जाते हैं. एजाज, सिगरेट वाले प्लान को लेकर इशारा करते हैं. एजाज कहते हैं- 'वो बोल रही थी मैं नेतागिरी कर रहा, मेरे पास अक्ल नहीं है. वो भी बहुत सोच-समझकर मैंने सुबह पांच बजे उठकर इसका तोड़ निकाला था'.  

Advertisement
  • 7/8

मालूम हो कि सोमवार के एप‍िसोड में डबल एव‍िक्शन देखने को मिला. निशांत मलकानी को कंटेस्टेंट्स ने और कव‍िता कौश‍िक को जनता ने वोट आउट कर दिया. इसी के साथ रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गए.
 

  • 8/8

आने वाले एप‍िसोड में घरवालों के इक्वेशंस और भी बदलते नजर आएंगे. राहुल और निक्की के बीच टास्क को लेकर लड़ाई दिखेगी तो वहीं किसी एक कंटेस्टेंट को कैप्टन एजाज सुरक्ष‍ित करते नजर आएंगे.  
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement