Advertisement

टीवी

नई अनीता भाबी के रूप में आईं एक्ट्रेस नेहा पेंडसे, रेड साड़ी में छाया लुक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST
  • 1/8

भाबीजी घर पर हैं मौजूदा समय में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शोज में से एक है. इस कॉमेडी शो को लोग बड़ा पसंद करते आए हैं. शो में किरदार बदलते रहते हैं मगर लोगों के हिस्सा की हंसी इस सीरियल से उन्हें मिल ही जाती है. यही वजह है कि इतने समय से ये कॉमेडी शो सभी का पसंदीदा बना हुआ है.

  • 2/8

शो में अंगूरी भाबी के किरदार को एक बार बदला जा चुका है मगर पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि अनीता भाबी के रूप में भी नया चेहरा फैन्स के सामने आ रहा है. शो में सौम्या टंडन को एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने रिप्लेस कर दिया है.

  • 3/8

नेहा ने तो अपने पहले दिन की शूटिंग भी पूरी कर ली है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पहले दिन की शूटिंग के विजुअल्स शेयर किए हैं. इसके अलावा शूटिंग सेट से भी तस्वीरें सामने आई हैं.

Advertisement
  • 4/8

इसके अलावा वे मनमोहन तिवारी का रोल प्ले करने वाले एक्टर रोहताश गौड़ के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. बता दें कि शो में मनमोहन का दिल अनीता भाबी पर फिदा रहता है और वे किसी ना किसी बहाने उनसे मिलने की कोशिश में रहते हैं. 

  • 5/8

एक्ट्रेस लाल साड़ी में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं. कई सारे अलग-अलग आउटफिट्स में नेहा पेंडसे की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वे अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं.

  • 6/8

नेहा पेंडसे की बात करें तो वे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं और कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन चुकी हैं. वे देवदास, स्वामी, दिल तो बच्चा है जी, नटसम्राट और सूरज पर मंगल भारी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 
 

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि इससे पहले शो में सौम्या टंडन ने अनीता भाबी का रोल प्ले किया था. सौम्या शुरू से इस शो के साथ जुड़ी हुई थीं और साल 2020 अगस्त में ही उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था. इसकी वजह उन्होंने बताई थी पिछले 5 सालों में शो में उनके किरदार में कोई नयापन ना होना. 

  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement