'बालिका वधू' की 'गहना' यानी नेहा मर्दा के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस से गुड न्यूज शेयर की है. प्रेग्रेंसी की खबर सुनने के बाद अब हर ओर एक्ट्रेस की चर्चा हो रही है.
टेलीविजन पर हम सबने ने नेहा को हैवी कास्ट्यूम और गहनों से सजा हुआ देखा है. पर रियल लाइफ में होने वाली मम्मी बेहद ग्लैमरस हैं. इंस्टाग्राम पर मौजूद नेहा मर्दा की फोटोज चीख-चीख कर इस बात की गवाही दे रही हैं.
प्रेग्रेंसी की न्यूज शेयर करते हुए भी नेहा रेड कलर की बैकलेस ड्रेस पहने हुए नजर आईं, जिसमें फैंस को उनका सिजलिंग अंदाज देखने को मिला. नेहा का स्टाइल स्टेटमेंट हमेशा ही उन्हें सुर्खियों में रखता है.
नेहा मर्दा की इंस्टाग्राम पिक्चर्स देख कर यकीन करना मुश्किल है कि ये वही टीवी की संस्कारी बहू हैं, जो शो में सर झुकाकर हमेशा दादी सा... दादी सा करती नजर आती थीं. एक्ट्रेस की फोटोज में उनका एटीट्यूड और क्लास नजर आता है.
'बालिका वधु' के अलावा नेहा मर्दा 'देवों के देव महादेव', 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी' और 'झलक दिखला जा' जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. पर लोग अब तक उन्हें 'बालिका वधु' के रूप में ही जानते हैं.
'बालिका वधु' में नेहा ने गहना के रोल को सिर्फ निभाया ही नहीं, बल्कि जिया भी. यही वजह है कि इस शो से वो घर-घर पॉपुलर हो गई थीं. 2021 में नेहा को 'कुंडली भाग्य' और 'बदलेगी दुनिया की रीति' जैसे शोज में बतौर गेस्ट देखा गया था.
2021 के बाद अब तक नेहा किसी शो में दिखाई नहीं दी हैं. वहीं अगर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें, तो उन्होंने 2012 में पटना के एक बिजनेसमैंन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की थी.
शादी के 10 साल बाद अब 37 साल की उम्र में नेहा मां बनने जा रही हैं. 4 हफ्ते पहले भी उनकी प्रेग्रेंसी की खबर आई थी, लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें सिर्फ अफवाह बताया. इसलिये अब जब उन्होंने गुड न्यूज शेयर की, तो लोग खुश होने के साथ-साथ हैरान भी हैं.
फोटोज- नेहा मर्दा इंस्टाग्राम