Advertisement

टीवी

अमिताभ संग चेहरे का हिस्सा बनीं क्रिस्टल, एक हजारों में मेरी बहना से मिली पहचान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • 1/8

टीवी इंडस्ट्री से फिल्मों में कदम रखना इतना आसान नहीं होता. खुद को साबित करने के लिए बहुत मेहनत लगती है. लेकिन कई नाम ऐसे हैं जिन्होंने टीवी से निकलर बॉलीवुड में खुद को एक अलग पहचान दिलाई. इसमें सबसे बड़ा नाम तो शाहरुख खान का ही है. कई टीवी एक्ट्रेसेज भी जैसे हिना खान, अंकिता लोखंडे, आमना शरीफ, अनीता हसनंदानी, मौनी रॉय फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. अब एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा भी फिल्मों की तरफ रुख ले रही हैं. 
 

  • 2/8


क्रिस्टल अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे में नजर आएंगी. फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्रिस्टल फिल्मों में भी वैसी ही जगह बना पाएंगी जैसी उन्हें टीवी में मिली.

  • 3/8


क्रिस्टल टीवी में काफी समय से सक्रिय हैं. वो 2007 में कहीं न कहीं मे नजर आई थीं. इसके अलावा वो क्या दिल में है में दिखीं. इसके बाद उन्होंने कस्तूरी और किस देश में हो मेरा दिल जैसे शोज भी किए.  
 

Advertisement
  • 4/8

2010 में क्रिस्टल सोनी टीवी के शो बात हमारी पक्की है में तारा के रोल में नजर आईं. उन्होंने शो आहट में भी कैमियो किया था. लेकिन इन सब शोज ने क्रिस्टल को वो पहचान नहीं दिलाई जिसकी उन्हें तलाश थी. 

  • 5/8


और ये तलाश खत्म हुई शो एक हजारों में मेरी बहना पर आकर. 2011 में आए इस शो एक हजारों में मेरी बहना ने क्रिस्टल को घर-घर में फेमस कर दिया. शो में क्रिस्टल की एक्टिंग की सराहना हुई.

  • 6/8


इस शो में वो जीविका के रोल में थीं. शो में वो करण टैकर के अपोजिट थीं. निया शर्मा शो में क्रिस्टल की छोटी बहन बनी थीं. शो को खूब पसंद किया गया था.
 

Advertisement
  • 7/8


शो की कहानी दो बहनों और उनकी जिंदगी की इर्द-गिर्द घूमी थी. ये शो 2013 तक चला था. इसके बाद वो एक नई पहचान, ब्रह्मराक्षस, बेलन वाली बहू जैसे शोज में भी नजर आईं.  

  • 8/8

वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी एक्टिव हैं. एकता कपूर के शो फितरत में क्रिस्टल दिख चुकी हैं. इस शो को भी ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है.
  
फोटोज- क्रिस्टल डिसूजा इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement