बिग बॉस 14 में फिनाले वीक की रेस शुरू हो चुकी है. इस फिनाले वीक में घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स में से केवल 4 लोग ही फाइनलिस्ट में शामिल होंगे. हर रोज किसी ना किसी पर एविक्शन की तलवार लटकेगी. इस बीच खबर है कि फिनाले वीक के लिए एविक्शन की इस प्रक्रिया में अब अली गोनी रेस से बाहर हो चुके हैं. उनके एविक्शन की खबर से फैंस बेहद अपसेट हैं.
बिग बॉस खबरी के मुताबिक अली गोनी शो से एविक्ट हो गए हैं. इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर अली गोनी के फैंस अली का जबरदस्त सपोर्ट कर रहे हैं. #WeWantAlyBack जमकर ट्रेंड हो रहा है. फैंस शो को बायस्ड बता रहे हैं.
अली गोनी के एविक्शन की खबर से पहले बिग बॉस ने भी प्रोमो अली और जैस्मिन भसीन के कन्वर्सेशन का एक प्रोमो शेयर कर अली के एविक्शन का हिंट दिया था.
इस प्रोमो में बिग बॉस बोल रहे हैं कि फिनाले वीक का शॉकिंग एविक्शन होगा. इसके बाद अली जैस्मिन से कहते हैं कि मैंने तुम्हें जीत लिया और मुझे कुछ नहीं चाहिए. वहीं जैस्मिन बोलती हैं कि मुझे तुम्हारे बिना नहीं खेलना. मुझे तू यहां चाहिए.
वहीं अली के जाने से उनके फैंस बेहद दुखी हैं. ट्वीट कर फैंस ने अली को गेम में वापस लाने की मांग की है. एक फैन ने लिखा- 'प्लीज अली और जैस्मिन को मत तोड़ें. दोनों शो में रहना डिजर्व करते हैं. निर्माताओं द्वारा लिया गया ये सबसे खराब फैसला है'.
एक और फैन ने लिखा- 'उन्होंने दर्शकों के दिल में बहुत कम समय में जगह बना ली है. उन्होंने शो को अपना 100 परसेंट दिया है. निर्माताओं द्वारा ये पक्षपात देखकर दुख हो रहा है'.
मालूम हो कि शो में अली गोनी से पहले पवित्रा पुनिया एविक्ट हुई थीं. उनके बाद अब अली गोनी के जाने की खबर है. मंगलवार को यह क्लियर हो जाएगा कि शो से आखिर कौन बाहर जा रहा है.
इसके अलावा सोमवार के एपिसोड में बिग बॉस द्वारा दिए टास्क के बाद एजाज खान पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं. उनके अलावा शो के बाकी कंटेस्टेंट्स राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, कविता कौशिक, निक्की तंबोली और जैस्मिन भसीन नॉमिनेशन में हैं.