Advertisement

टीवी

आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल मना रहे मिनी वेकेशन, वायरल हो रही तस्वीरें

aajtak.in
  • 13 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • 1/8

आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल हाल ही में मिनी वेकेशन पर सुला विनयार्ड गए हैं. जहा वे खूब एन्जॉय कर रहे हैं. आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जो बेहद ही खूबसूरत हैं.

  • 2/8

आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 2 स्टोरी शेयर की. जिसमें एक तस्वीर पर खूबसूरत नजारे के साथ वाइन का ग्लास दिख रहा है. दूसरी तस्वीर में जिस कमरे में वे ठहरे हैं, वो कमरा दर्शाया है. तस्वीर में आप उनकी पत्नी को भी देख सकते हैं. जिनको आदित्य ने बेटर हाफ बताया है. 

  • 3/8

दोनों ही एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे. जिसके बाद उनकी 1 दिसंबर 2020 को शादी हो गई. उनकी शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हुई थी. लोगों ने और उनके फैंस ने फोटो को खूब पसंद किया था. 

Advertisement
  • 4/8

दोनों की शादी महामारी को ध्यान में रखते हुए मंदिर में हुई थी. जहां घर के सदस्य ही मजूद थे. शादी के बाद आदित्य ने रिसेप्शन की पार्टी दी थी. जहां कुछ ही खास मेहमान शामिल हुए थे. 

  • 5/8

अपनी शादी के बाद दोनों अपने हनीमून के लिए कश्मीर रवाना हुए थे. जहां की तस्वीरें बेहद ही खूबसूरत थी. उनके फैंस ने अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दिया था. कुछ लोगों ने फोटो पर अपनी प्रतिक्रियां भी दी थी. 

  • 6/8

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में आदित्य ने बताया "हां हम दोनों एक दूसरे को काफी टाइम से डेट कर रहे थे. लेकिन हम एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में नहीं थे. कुछ ट्रिप ही ऐसे थे जहां हमने एक दूसरे के साथ कुछ दिन साथ बिताए थे, तो इसलिए अब ये बहुत ही अच्छा लगता है जब हम दोनों एक दूसरे के साथ रहते हैं"

Advertisement
  • 7/8

उन्होंने आगे बताया "हम दोनों बहुत चीजों में एक दूसरे से अलग हैं और कुछ चीजों में सेम भी हैं. मुझे ये बहुत ही पसंद है, कि हम एक ही घर में अब रहते हैं. अपना अलग-अलग काम करते हैं और कुछ समय निकालकर कुछ चीजें साथ भी करते हैं"

  • 8/8

आदित्य ने कहा "सबसे नई चीज शादी की ये है. मैं ज्यादातर समय अपने काम के सिलसिले में बाहर ही रहता हूं, तो मुझे हमेशा ही जल्दी रहती है की मैं घर पहुंच जाऊ. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement