टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया अपने ग्लैमरस अवतार के लिए एक बार फिर चर्चा में हैं. 46 साल की उम्र में भी वो कहर बरपाती हैं. उर्वशी ने मोनोकनी में अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं.
Photo: Instagram @urvashidholakia
उर्वशी की ये फोटोज मालदीव ट्रिप की हैं. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा कि वो अपनी रंगीन जिंदगी में कुछ और कलर्स को शामिल कर रही हैं.
Photo: Instagram @urvashidholakia
तस्वीरों में उर्वशी बेबी पिंक कलर की मोनोकनी में नजर आ रही हैं. गॉगल्स लगाकर वो टशन मारती दिख रही हैं. एक्ट्रेस का स्वैग देखते ही बनता है.
Photo: Instagram @urvashidholakia
उर्वशी का ये दिलकश अंदाज देख फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. उन्होंने मोनोकनी पहनकर कैंडिड पोज दिए हैं. फैंस ने उनके लुक की तारीफ की है.
Photo: Instagram @urvashidholakia
यूजर्स का कहना है उनकी फिटनेस कमाल है. उनकी उम्र घट रही है. वो 46 साल की नहीं लगती हैं. एक ने लिखा- कौन कहेगा उर्वशी दो बच्चों की मां हैं.
Photo: Instagram @urvashidholakia
फैंस फायर, हार्ट इमोजी कमेंट में पोस्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा- उर्वशी अपनी फिटनेस से साबित करती हैं कि एज बस एक नंबर है. किसी ने एक्ट्रेस को गॉर्जियस कहा.
Photo: Instagram @urvashidholakia
ये पहली बार नहीं है जब फैंस को उर्वशी का बोल्ड अवतार देखने को मिला हो. वो अक्सर इंस्टा पर बिकिनी फोटोज पोस्ट करती हैं. वेकेशन पर एक्ट्रेस जब भी जाती हैं, फैंस को उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिलता है.
Photo: Instagram @urvashidholakia
पर्सनल फ्रंट पर उर्वशी के दो बड़े बेटे हैं. 16 की उम्र में उन्होंने शादी की. 1 साल बाद उनके जुड़वां बच्चे हुए थे. पति से वो अलग हो चुकी हैं. सालों से बेटों को अकेले पाल रही हैं.
Photo: Instagram @urvashidholakia