एक्ट्रेस टीना दत्ता को आखिरी बार 'बिग बॉस' में देखा गया था. इनका लव एंगल शालीन भनोट के साथ काफी चर्चा में रहा था. फैन्स को भी ये जोड़ी काफी पसंद आई थी.
पर जब दोनों घर से बाहर आए तो दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. टीना काफी सालों से पर्दे से दूर हैं. हालांकि, आजकल इनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों में टीना दत्ता एक Filipino एक्टर लियो कॉनसूल के साथ नजर आ रही हैं. दोनों ही अपने बेस्ट आउटफिट में दिख रहे हैं.
लियो ने ब्लैक स्वेटर और लेदर जैकेट पहनी है. वहीं, टीना, रेड बॉडी फिटेड डीप नेक लॉन्ग ड्रेस में नजर आ रही हैं. बालों को ओपन रखा है और न्यूड मेकअप किया है.
लियो ने कैप्शन में लिखा है- काफी समय हो चुका है, तुमसे मिले हुए. अभी के लिए ये फोटोज काम करेंगी. मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है टीना.
टीना ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा है- मैं खुद तुम्हें बहुत याद कर रही हूं लियो. जल्दी ही मिलते हैं. और तुमने जो ये तस्वीरें मेरी शेयर की हैं.
इन तस्वीरों को देखकर मुझे खुद के लिए गिल्ट हो रहा है और याद आ रहा है कि मुझे शेप में फिर से आने की बेहद जरूरत है. ये पुराने दिन कितने अच्छे थे.
फैन्स के बीच बात हो रही है कि टीना और लियो की ये तस्वीरें क्या इस बात को बयां कर रही हैं कि दोनों रिश्ते में हैं. लेकिन अबतक दोनों की ओर से इसपर मुहर नहीं लगी है.