खेल जगत की सबसे स्टाइलिश सेलेब्स में गिनी जाने वाली टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इनदिनों प्रेग्नेंट हैं. प्रेग्नेंसी के चलते उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ना सिर्फ तस्वीरें बल्कि हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सानिया ने जो बयान दिया है वो वाकई समाज के लिए एक बड़ी सीख है.
सानिया हाल ही में UN Women India के इवेंट #MujheHaqHai में पहुंची हुईं थी. इस मौके पर सानिया ने महिलाओं के हितों के बारे में बात करते हुए संकुचित मानसिकता रखने वाले समाज के चेहरे का सच भी बयां किया. सानिया जैसी स्टार से भी कोई इस तरह का सवाल कर सकता है ये हैरान करता है.
इस इवेंट पर सानिया बोलीं- 'हम दो बहनें हैं आज जो भी मैंने हासिल किया है या हासिल करने की कोशिश की है उसके बावजूद भी लोग जब पूछते हैं कि आप दो ही बहनें हैं आपका कोई भाई नहीं. अरे.....', मुझे सुनकर बहुत अजीब लगता है, मैंने कहा ऐसा कुछ भी नहीं है, सब बढ़िया है, हमें इसकी कभी जरूरत नहीं पड़ी.'
सानिया ने आगे कहा- 'अभी मैं प्रेग्नेंट हूं और जब भी मैं लोगों से मिलती तो मुझे सुनने को मिलता, हम दुआ करेंगे आपके बेटा हो, मैं कहती क्यों बेटा हो, प्लीज मेरे लिए बेटे की दुअा मत करो, ये दुआ करो की मेरी बेटी हो.'
अपने अटैकिंग गेम के अलावा खूबसूरती और फैशन
सेंस के लिए मशहूर सनिया मिर्जा के इस बयान ने वाकई समाज की छोटी सोच पर तमाचा जड़ा है.
सानिया की प्रेग्नेंसी की बात करें तो सानिया को डिलीवरी से पहले ही बच्चे का नाम रखने के सजेशन भी मिलने लगे हैं. फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर ने तो एक ट्वीट में सानिया को बधाइयां देते हुए लिखा था, "अगर बेबी, लड़का होता है तो उसका नाम 'गालिब' रखिएगा.
सानिया प्रेग्नेंसी के दौरान अपना खास ख्याल रख रही हैं. हाल ही में योग दिवस के मौके पर भी उन्होंने योगा करते हुए तस्वीर पोस्ट की थी.
सानिया मिर्जा ने पिछले दिनों खुद के प्रेग्नेंट होने की खबर साझा की थी. इसके बाद उन्हें हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं.
सानिया की जिंदगी भी उतार चढ़ावों से भरी रही है. एक ऐसी भारतीय टेनिस प्लेयर जिसने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी के बाद भी भारत का नेतृत्व किया.
इसी बीच सानिया मिर्जा की बायोपिक फिल्म को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि निर्देशक रोहित शेट्टी सानिया मिर्जा की बायोपिक फिल्म पर काम करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.