एक्टर वरुण धवन लंदन में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग छुट्टियां बिता कर वापस लौट आए हैं. रविवार सुबह वरुण को नताशा संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
हाल ही में दोनों को ट्रिप पर जाते वक्त कैप्चर किया गया था. हॉलिडे पर वरुण धवन को डायरेक्टर शशांक खेतान और उनकी पत्नी ने भी ज्वॉइन था.
पिछले दिनों इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वरुण धवन और नताशा कोजी पोज देते हुए नजर आ रहे थे.
वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा लाइमलाइट से हमेशा बचती हैं. एक इंटरव्यू में वरुण ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा, मैं पूरी कोशिश करता हूं नताशा कंफर्ट महसूस करें.
वरुण ने कभी नताशा के साथ अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है. लेकिन दोनों को कई इवेंट, शादी, प्रीमियर और पार्टी में साथ देखा जाता है.
बीच में उनके ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं. लेकिन फिर जब वे दोबारा साथ दिखे, तो ब्रेकअप की खबरों पर विराम लग गया.
वरुण-नताशा के शादी करने की खबरें भी छाई रहती हैं. वरुण के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनका फिल्मी करियर बुलंदियों पर है. उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे सुई धागा, कलंक में नजर आएंगे. सुई धागा में वरुण के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं, वहीं कलंक में आलिया भट्ट. खबर है कि वो करण जौहर के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म रणभूमि में भी नजर आएंगे.