Advertisement

मनोरंजन

पैरेंट्स से एक्ट्रेस को ये परेशानी, बन चुकी हैं रेखा की सौतेली मां

पूजा बजाज
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • 1/8

साउथ की इंडस्ट्री में अपनी अदायगी से कम समय में बड़ी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश आजकल चर्चाओं में हैं. वो दक्षिण में एक पर एक बड़ी फिल्मों में काम करते जा रही हैं. हाल ही में रिलीज हुई बायोपिक "महानती" में उनके अभिनय की जमकर तारीफ़ हुई. ये फिल्म तेलुगू एक्ट्रेस सावित्री के जीवन पर आधारित थी. फिल्म में कीर्ति ने सावित्री का किरदार निभाया था. रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा के पिता जैमिनी गणेशन ने सावित्री से गुपचुप शादी कर ली थी. अब कीर्ति की चर्चा विक्रम की फिल्म को लेकर है. कीर्ति विक्रम के साथ 'समय 2' में अभिनय कर रही हैं.

  • 2/8

कीर्ति सुरेश की 'समय 2' का हाल ही में पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर में कीर्ति नए तेवर में नजर आ रही हैं. ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई 'समय' का सीक्वल है.

  • 3/8

कीर्ति सुरेश ने साल 2013 में प्रियदर्शन की फिल्म गीतांजलि से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में ये एक्ट्रेस बतौर चाइल्ड एक्टर साल 2000 में ही कदम रख चुकी थीं.

Advertisement
  • 4/8

साल 2013 में लीड एक्‍टर के तौर पर डेब्‍यू से लेकर अभी तक कीर्ति दर्जनों फिल्‍मों में अभिनय कर चुकी हैं. फिल्मों में बेहतरीन अदायगी के लिए उन्हें इस साल Asianet Film Awards में सबसे पॉपुलर तमिल एक्ट्रेस के सम्मान से नवाजा गया.

  • 5/8

बता दें कीर्ति सुरेश मलयाम प्रोड्यूसर सुरेश कुमार और एक्ट्रेस मेनका की बेटी हैं.की‍र्ति ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था, कि उन्होंने अपने माता-पिता को उनके शूटिंग सेट से दूर रहने की गुजारिश की है. कीर्ति ने इसकी वजह बताते हुए कहा, "इसलिए क्योंकि माता-पिता के सामने शरमा जाएंगी और किरदार को लेकर सीरियस नहीं हो पाएंगी."

  • 6/8

अब त‍क कीर्ति साउथ इंडस्ट्री के ए-लिस्टर स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं.  'महानती' फिल्म साल की ब्लॉकबस्टर ह‍िट फिल्म साबित हुई थी. ‘महानती’ में सावित्री को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर व्हील चेयर पर बुजुर्ग भी कतार में शामिल थे. सावित्री, तेलुगू सिनेमा में अपने जमाने की सबसे मशहूर एक्ट्रेस थीं. 

Advertisement
  • 7/8

कीर्ति की बड़ी बहन रेवती सुरेश VFX स्पेशलिस्ट हैं. वह बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चीलीज में भी काम कर चुकी हैं.

  • 8/8

कीर्ति ने फैशन डिजाइनिंग में डिग्री हासि‍ल की है. लेकिन फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने की बजाय कीर्ति ने एक्टिंग में करियर बनाने की सोची. हालांकि कीर्ति ने एक्टिंग के साथ-साथ फैशन डिजाइनिंग में बिजनेस करने की इच्छा जाहिर की है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement