कलर्स का पॉपुलर सुपरनैचुरल शो नागिन 3 का आखिरी एपिसोड 26 मई को टेलीकास्ट होगा. नागिन 3 में सुरभि ज्योति, पर्ल पुरी और अनीता हसनंदानी लीड रोल में हैं. शो टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहता है. दर्शकों की तरफ से मिल रहे प्यार के बाद शो को मई तक एक्सटेंड करने का फैसला लिया गया था. इन दिनों नागिन 3 में धमाकेदार क्लाइमैक्स चल रहा है. नागिन 2 को दीपिका सिंह-नामिक पॉल का शो कवच 2 रिप्लेस करेगा.
जीटीवी का शो 'आपके आ जाने से' 31 मई को ऑफएयर होगा. 31 मई को सीरियल 1 साल और 4 महीने पूरे कर लेगा. 'आपके आ जाने से' की जगह 3 जून से 'हमारी बहू सिल्क' प्रसारित होगा.
स्टार प्लस का शो कृष्णा चली लंदन पिछले साल 21 मई को लॉन्च हुआ था. ये सीरियल 14 जून को ऑफएयर होगा. इसमें मेघना चक्रबर्ती और करण वोहरा लीड रोल में हैं. कृष्णा चली लंदन की जगह 17 जून से बिग बॉस 12 विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का मचअवेटेड शो 'कहां हम कहां तुम' ऑनएयर होगा.
एंड टीवी का पॉपुलर शो ''विक्रम बेताल की रहस्य गाथा'' इस महीने बंद हो जाएगा. इस शो को अगले महीने से 'जात ना पूछो प्रेम की' सीरियल रिप्लेस करेगा.