प्रिया आहूजा ने गुजराती डायरेक्टर मालव राजदा से शादी की है. शादी के बाद प्रिया और उनके पति अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. दोनों ही अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
बता दें कि प्रिया इन दिनों अपने पति संग मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. प्रिया ने वेकेशन से कई क्यूट फोटो शेयर की हैं, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं.
जन्माष्टमी के पवित्र मौके पर प्रिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर ऑफिशियली शेयर की है. प्रिया ने फैन्स के साथ ये खबर शेयर करते हुए लिखा, "Ten little fingers, ten little toes.. With love and grace, our family grows.. Cudnt be a better day than today to announce this...Happy Janmashtami.'
बता दें कि प्रिया आहूजा राजदा के पति मालव राजदा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के चीफ डायरेक्टर हैं. शो के सेट पर ही प्रिया और मालव को एक दूसरे से प्यार हुआ. नवंबर 2019 में दोनों ने एक दूसरे से शादी रचाई.
प्रिया की बात करें तो वो तारक मेहता शो में एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं. शो में वह कल तक न्यूज़ चैनल के लिए काम करती हैं. शो में वो ज्यादातर सिंपल शर्ट-पैंट और कुर्ती पहने नजर आती हैं. पर्दे पर प्रिया जितनी सिंपल हैं रियल लाइफ में वो उतनी ही स्टाइलिश और ग्लैमरस डीवा हैं.
(PHOTO: Priya Ahuja Rajda Official Instagram )