Advertisement

मनोरंजन

अजान मामला: सोनू निगम को लेकर दो गुटों में बंटा बॉलीवुड

aajtak.in
  • 19 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST
  • 1/12

सोनू निगम के लाउडस्पीकर वाले ट्वीट ने बड़े विवाद का रूप ले लिया है. सुबह तेज आवाज में लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अजान से उन्होंने नींद खराब होने की शिकायत की थी.

हालांकि उन्होंने बाद में ट्वीट्स में मंदिर और गुरुद्वारे के बारे में लिखा लेकिन बड़े रूप में यह अजान वर्सेज सोनू निगम बन गया है. ऐसे में ज‍हां इंडस्ट्री में कई लोग सोनू का साथ दे रहे हैं तो कई तरफ से उन्हें विरोध भी झेलना पड़ रहा है.

आइए देखें, इस मामले में क्या कह रहे हैं ये सेलेब्स...

  • 2/12

सिंगर शान का कहना है कि वह सोनू की बाद से सहमत हैं सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि वो मेरे दोस्त हैं बल्क‍ि जो बात उन्होंने क‍ही वह सही हैं. लोगों को समझना चाहिए कि ये एक तरह का ध्वनि प्रदूषण है फिर चाहे अजान हो या हनुमान चालीसा का पाठ.

  • 3/12

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा का कहना है कि लोग आपके ट्वीटस को हमेशा गलत लेते हैं और उसे धर्म से जोड़कर कुछ और ही मोड़ दे देते हैं.

Advertisement
  • 4/12

सोनू के सपोर्ट में डॉ. मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर भी आए हैं. आधी रात को उन्होंने ट्वीट किया कि सोनू निगम ने बात वैसे नहीं लिखी थी, जो उसका मतलब निकाला गया. उनकी बातों को धार्मिक एंगल न दिया जाए. मसला सिर्फ लाउडस्पीकर के प्रयोग का है.

  • 5/12

अपने बोल्ड स्टेटमेंटस के लिए जाने जानी वाली सिंगर सोना मोहपात्रा का कहना है कि सोनू को पूरा हक है अपनी बात कहने का और उनकी बात सही भी है. किसी भी धर्म में ये जरूरी नहीं है कि आपको भगवान तक पहुंचने के लिए किसी पीए सिस्टम की जरूरत पड़े.

  • 6/12

मनमीत ब्रदर्स के नाम से मशहूर इन सिंगर भाइयों की जोड़ी के मीत का कहना है कि सोनू का ट्वीट किसी धर्म के बारे में नहीं था. हमें किसी दूसरे को परेशान न करते हुए अपने काम करने चाहिए.

Advertisement
  • 7/12

कैलाश खेर भी सोनू निगम के सहमति दर्ज कराते हुए कहते हैं कि इन्होंने बड़ी गहरी बात कही है. हम अपनी धार्मिक भावनाओं की किसी दूसरे पर नहीं थोप सकते. मुझे नहीं लगता है कि अभी कुछ बदला है. बदलाव अंदर से आना चाहिए जैसा कबीरा ने भी बोला है.

  • 8/12

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं रेणुका शहाणे का मानना है कि सोनू की बात गलत नहीं है लेकिन कुछ चीजों का समझना भी जरूरी है.

  • 9/12

सिंगर जुबीन नौटियाल का कहना है कि हम डेमोक्रेटिक देश में रहते हैं. इसलिए हमें सबके साथ हंसी खुशी रहना चाहिए बिना किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए.

Advertisement
  • 10/12


वहीं दूसरी तरफ सिंगर बाबा सहगल का कहना है कि मैं सिख हूं और मेरे कई दोस्त हिंदू और मुस्लिम हैं इसलिए मैं ऐसा कोई ट्वीट कभी नहीं कर सकता भले ही इससे मुझे कितनी भी परेशानी क्यों न हो रही हो. सोनू अपनी बात कहने के लिए फ्री हैं लेकिन उनकी ये बात पॉजिटिव नहीं थी.



  • 11/12

पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर हार्ड कौर का मानना है कि भारत शोरगुल से भरा देश है और इसलिए मैं यहां रहकर ध्वनि प्रदूषण की कम्प्लेन नहीं कर सकती. मुझे किसी के भी धार्मिक आस्था से कोई परेशानी नहीं है.

  • 12/12

संगीतकार वाजिद का कहना है कि हमें किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना अपनी बात कहनी चाहिए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement